प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिकी दौरे का शुक्रवार (23 जून, 2023) को आखिरी दिन है। वह कल यहां से मिस्त्र के लिए रवाना हो जाएंगे। उधर, आज पटना में विपक्षी दलों की महा बैठक हुई। इस बैठक में 17 विपक्षी दलों ने अगला लोकसबा चुनाव एकसाथ लड़ने का फैसला किया। अब विपक्षी दल अगली मीटिंग के लिए पटना में जुटेंगे। विपक्षी दलों की बैठक के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि काफी अच्छी मुलाकात हुई, एक साथ चलने पर सहमति बनी है। जल्द ही एक और बैठक होगी, जिसमें आगे की चीजें तय की जाएंगी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि विपक्षी दलों की अगली बैठक जुलाई में शिमला में होगी। राहुल गांधी ने कहा कि यह विचारधारा की लड़ाई है, हम एक साथ खड़े हैं, हमारे बीच थोड़ा-बहुत मतभेद हो सकते हैं, लेकिन हमें मिलकर काम करना है। इस मीटिंग में बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती को आमंत्रित नहीं किया गया था। राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी भी बैठक में शामिल नहीं हुए। उन्होंने पारिवारिक कार्यक्रम का हवाला देकर बैठक में शामिल होने से इनकार कर दिया है।
23 जून 2023 के Highlights
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने शुक्रवार को कहा कि विपक्षी दल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार को हटाने के लिए नहीं बल्कि वंशवादी राजनीति को बचाने के लिए पटना में बैठक कर रहे हैं। उन्होंने अपने पूर्व सहयोगी और शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे पर भी कटाक्ष किया, जिन्होंने अतीत में जम्मू-कश्मीर में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के साथ हाथ मिलाने के लिए भारतीय जनता पार्टी की आलोचना की थी।
स्मृति ईरानी ने कहा कि इस विपक्षी एकता के निशाने पर प्रधानमंत्री मोदी नहीं, बल्कि देश का खजाना है।
स्मृति ईरानी ने विपक्षी दलों की बैठक के संदर्भ में कहा कि शुरुआत में ही आम आदमी पार्टी का ब्लैकमेल करना इस नापाक गठबंधन के भविष्य को दिखाता है।
स्मृति ईरानी ने कहा कि इस स्वार्थी गठबंधन के कई चेहरे हैं, स्वर अलग-अलग हैं। तृणमूल कांग्रेस, वाम दल और कांग्रेस नेताओं का अपने कार्यकर्ताओं को धोखा देते हुए हाथ मिलाना हास्यास्पद है, विपक्षी गठबंधन में अन्य दलों के लिए भी यही बात सही है।
पटना में हुई विपक्ष की बैठक पर केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि स्वार्थ का गठबंधन, निशाने पर हिंदुस्तान। वह राजनीतिक दल जो एक दूसरे को फूटी आंख नहीं सुहाते थे, एकत्रित हुए एक ऐसे संकल्प के साथ जो भारत को आर्थिक प्रगति से वंचित करता है... यह राजनीतिक दल जब भी एक साथ आए तब भ्रष्टाचार, परिवारवाद लाए और राष्ट्र की आर्थिक प्रगति को संकुचित करने का अपने संग आरोप लेकर आए।
ममता बनर्जी ने कहा कि हम एक हैं, हम मिलकर लड़ेंगे। बीजेपी तानाशाही कर रही है।
राहुल गांधी ने कहा कि यह विचारधारा की लड़ाई है, हम एक साथ खड़े हैं, हमारे बीच थोड़ा-बहुत मतभेद हो सकते हैं, लेकिन हमें मिलकर काम करना है।
कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि अगली मीटिंग हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में होगी। यहां आगे की चीजें तय की जाएंगी।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा- काफी अच्छी मुलाकात हुई, एक साथ चलने पर सहमति हुई। जल्द ही एक और बैठक होगी, जिसमें आगे की चीजें तय की जाएंगी।
विपक्ष की बैठक में टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने कांग्रेस के धरने के खिलाफ भी नाराजगी जताई है और कहा कि सबको बड़ा दिल दिखाना होगा। उन्होंने धरने पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि अगर हम आपस में लड़ेंगे तो इसका फायदा भाजपा को होगा।
सूत्रों के अनुसार, पटना में विपक्ष की बैठक में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ समर्थन मांगा है। इस पर नेशनल कांफ्रेंस के प्रमुख उमर अब्दुल्ला ने उनसे जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर उनकी राय पूछ ली।
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि राहुल गांधी की दादी इंदिरा गांधी ने लालू यादव और नीतीश कुमार को जेल में डाल दिया था, लेकिन आज ये राहुल गांधी का पटना में स्वागत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये सब देखकर मैं सोचता हूं कि ये राजनीति में क्या हो रहा है। ओडिशा में एक रैली के दौरान उन्होंने ये बातें कहीं।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू में तिरुपति बालाजी मंदिर में पूजा अर्चना की। इस दौरान, उनके साथ जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा भी मौजूद थे।
पटना में विपक्षी दलों की बैठक के विरोध में देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "ऐसा ही प्रयास 2019 में भी इन्होंने किया था, जिसका कोई फायदा नहीं हुआ, 2024 में भी कोई फायदा नहीं होने वाला है। लोग मोदी जी के साथ हैं उनके नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी और एनडीए बहुत अच्छे तरीके से और पिछली बार से भी ज्यादा सीटें जीतकर चुनकर आएगा ये मेरा विश्वास है।"
देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "देखिए कुल मिलाकर ये सारी पार्टियों के ध्यान में आया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 सालों में जो काम किया है,जब वो चुनाव के लिए जाएंगे, उस समय भारत पूरी ताकत के साथ उनके पीछे खड़ा होने वाला है और इसलिए अपनी परिवार वादी पार्टियों को अपने परिवार को सत्ता देने के लिए ये लोग एक प्रयास के रूप में एकत्रित हुए हैं।"
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "ये जो गठबंधन हो रहा है, ये परिवार बचाओ गठबंधन है। परिवार वाली पार्टियां एकसाथ मिलकर अपने परिवार को बचाने के लिए गठबंधन कर रही हैं और ये देखकर मैं अचंभित हूं कि जो उद्धव ठाकरे जी रोज हम पर तंज कसते थे कि आप महबूबा मुफ्ती के साथ गए, अभी वो महबूबा मुफ्ती के बाजू में बैठकर गठबंधन की बात वहां पर कर रहे हैं।"
विपक्षी दलों की महा बैठक में आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल भी शामिल हुए हैं। उनके साथ पंजाब सीएम भवंत मान, राज्यसभा सांसद संजय सिंह और राघव चड्ढा भी विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने पहुंचे हैं।
पटना में विपक्षी दलों की बैठक को लेकर अमित शाह ने कहा कि वे कुछ भी कर लें एकजुट नहीं हो पाएंगे। उन्होंने बैठक पर चुटकी लेते हुए कहा कि पटना में फोटोसेशन चल रहा है। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधा और कहा कि वह देश में नकारात्मक माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने दावा किया है कि 2024 में एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को 300 सीटों पर जीत हासिल होगी।
बिहार में विपक्षी दलों की महाबैठक शुरू हो गई है। 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराने के लिए तमाम विपक्षी दलों के प्रमुख पटना में इकट्ठा हुए हैं। कांग्रेस, एनसीपी, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे), डीएमके, टीएमसी, आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी, पीडीपी और नेशनल कांफ्रेंस समेत तमात विपक्षी दलों के प्रमुखों का पटना में जमावड़ा लगा है।
पटना पहुंचकर राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है और देश को तोड़ने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी देश को तोड़ने का काम कर रही है। कर्नाटक में क्या हुआ ये सबने देखा। हिंदुस्तान में विचारधारा की लड़ाई चल रही है।
विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और एनसीपी चीफ शरद पवार पटना पहुंच गए हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए विपक्षी दलों की यह बैठक होने जा रही है।
भारतीय मौसम विभाग ने शुक्रवार को दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और बहुत हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। इस दौरान शहर में न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है।
पटना में विपक्षी दलों की बैठक से पहले राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के कार्यकर्ता सड़कों पर पार्टी का सिंबल लालटेन लेकर घूमते दिखाई दिए। कार्यकर्ता एक गाड़ी के ऊपर कई सारी लालटेन रखकर शहर में घूमते दिखाई दिए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (22 जून, 2023) को वॉशिंगटन के व्हाइट हाउस में स्टेट डिनर किया। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडन ने उनका स्वागत किया। स्टेट डिनर में बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी, गूगल के भारतीय मूल के सीईओ सुंदर पिचई और आनंद महिंद्रा समेत कई हस्तियां शामिल हुईं।
अटलांटिक महासागर में लापता हुई टाइटन पनडुब्बी पर सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई है। सालों पहले डूबे टाइटैनिक जहाज का मलबा देखने के लिए ये लोग समुद्र की गहराई में चले गए थे। रविवार को पनडुब्बी समुद्र के सफर पर निकली थी, लेकिन 2 घंटे बाद ही इससे संपर्क टूट गया। अब पनडुब्बी का संचालन करने वाली कंपनी ओशियनगेट ने इसकी पुष्टि करते हुए मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। पनडुब्बी में ऑक्सीजन की 96 घंटों की समय सीमा गुरुवार को खत्म हो गई थी।
बिहार में विपक्ष के नेता और भाजपा नेता विजय कुमार सिन्हा ने कहा, "ये भूल गए हैं कि बिहार की जनता कभी भ्रष्ट लोगों का समर्थन नहीं करती है। कांग्रेस पहले ही हार गई, आरजेडी (लालू यादव) अपनी ताकत खो चुकी है, और अब नीतीश कुमार की बारी है। वह भी मुख्यमंत्री का पद खो देंगे और उन्हें जीरो सीट मिलेंगी। प्रधानमंत्री 2024 में एक बार फिर अपनी सरकार बनाएंगे।"
कांग्रेस नेता राहुल गांधी विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने के लिए पटना के लिए रवाना हो गए हैं। उनके अलावा, महबूबा मुफ्ती, ममता बनर्जी, उमर अब्दुल्ला और एमके स्टालिन भी पटना पहुंच चुके हैं। उद्धव ठाकरे और शरद पवार विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने के लिए रवाना हो गए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दौरे के आखिरी दिन अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के साथ लंच करेंगे। आज वह रोनाल्ड रीगन बिल्डिंग और इंटरनेशनल ट्रेड सेंटर में आज भारतीय प्रवासियों को भी संबोधित करेंगे।
विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने वाले नेताओं की लिस्ट-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जून को अमेरिका पहुंचे थे। अमेरिकी दौरे का आज उनका आखिरी दिन है और यहां इतने दिनों में उन्होंने यूएन हेडक्वार्टर में योग दिवस पर कार्यक्रम का नेतृत्व किया और कई नामचीन हस्तियों से मुलाकात की। कल उनका अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडन का प्राइवेट डिनर था, जिसमें दोनों नेताओं ने एक-दूसरे को खास गिफ्ट दिए।