पीएम नरेंद्र मोदी ने यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद से बात की है। इजरायल-हमास की जंग के बीच एक अहम चर्चा की गई है। बातचीत में जीओ पॉलिटिक्स और आतंकवाद पर मंथन किया गया और आपसी सहयोग को लेकर भी चर्चा हुई। उस बातचीत को लेकर पीएम मोदी ने एक ट्वीट भी किया है जिसमें विस्तार से सबकुछ बताया गया।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि अपने भाई यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद से बात हुई। आतंकवाद, सुरक्षा और आम नागरिकों की जा रही जान जैसे मुद्दों पर मंथन किया गया। सुरक्षा और मानवीय स्थिति जल्दी सुधरे, इसे लेकर सहमति बनी है।

इससे पहले पीएम मोदी ने जार्डन के किंग अब्दुल्ला द्वितीय से फोन पर बात की थी। उस समय भी उनकी तरफ से इजरायल-हमास युद्ध पर चर्चा की गई थी। तब पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा था कि मैंने आज जॉर्डन के किंग से फोन पर बात की। वेस्ट एशिया के विकास को लेकर मंथन हुआ। आतंकवाद, हिंसा और लोगों की मौत को लेकर भी बात की गई। सामूहिक सहयोग से ही सुरक्षा और मानवीय स्थिति को ठीक किया जा सकता है।

इससे पहले पीएम मोदी ने फिलिस्तीन और इजरायल के प्रधानमंत्री से भी फोन पर बात की है। भारत एक तरफ इजरायल के साथ मजबूती से खड़ा तो वहीं फिलिस्तीन के नागरिकों के लिए भी लगातार राहत सामग्री भेज रहा है। इस पूरे मामले में भारत ने पहली बार इजरायल का पक्ष भी मजबूती के साथ लिया है, ये अलग बात है कि विपक्ष द्वारा इसे बड़ा मुद्दा बनाया गया है।

इजरायल-हमास युद्ध की बात करें तो सात अक्टूबर को हमास ने हमला किया था। उसकी तरफ से कई इजरायल के नागरिकों की हत्या कर दी गई थी, वहीं इसके अलावा कई सैनिकों का भी अपहरण हुआ था। उसके बाद ही इजरायल ने जवाबी कार्रवाई की और देखते ही देखते ये भीषण युद्ध शुरू हो गया।