प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन के उद्घाटन से पहले ट्वीट कर कहा है कि नया संसद भवन हर भारतीय को गौरवान्वित करेगा। प्रधानमंत्री मोदी रविवार (28 मई) को संसद भवन का उद्घाटन करेंगे। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने गुरुवार (18 मई) को पीएम मुलाकात कर उन्हें नए संसद भवन के उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया था।
राष्ट्रपति से उद्घाटन की मांग करते हुए विपक्ष ने उद्घाटन समारोह का बहिष्कार कर दिया है। इस ही बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए देशवासियों से अपील की है कि हेशटेग #MyParliamentMyPride के साथ नए संसद भवन के वीडियो को साझा करें।
पीएम मोदी ने की खास अपील
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, “नया संसद भवन हर भारतीय को गौरवान्वित करेगा, यह वीडियो इस प्रतिष्ठित इमारत की झलक पेश करता है”। पीएम ने आगे लिखा- “मेरा एक विशेष अनुरोध है, इस वीडियो को अपने स्वयं के वॉयस-ओवर के साथ साझा करें, जो आपके विचारों को व्यक्त करता है। मैं उनमें से कुछ को री-ट्वीट करूंगा। #MyParliamentMyPride का इस्तेमाल करना न भूलें”।
देखिए नए संसद भवन के अंदर की EXCLUSIVE तस्वीरें | VIDEO
विपक्ष ने किया बहिष्कार
नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर विपक्षी पार्टियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। कांग्रेस ने नए भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति से नहीं करवाए जाने को संविधान का अपमान बताया है। 19 विपक्षी दलों ने उद्घाटन से दूरी भी बना ली है। कांग्रेस पार्टी सहित देश के 19 विपक्षी दलों ने नई संसद के उद्घाटन का बायकॉट करने का ऐलान किया है।
19 दलों द्वारा जारी किए गए ज्वाइंट स्टेटमेंट में कहा गया है कि जब लोकतंत्र की आत्मा को संसद से चूस लिया गया है तो हमें नई इमारत में कोई मूल्य नहीं दिखता। इस मामले से जुड़ी एक जनहित याचिका भी सुप्रीम कोर्ट में डाली गयी थी जिसे शुक्रवार (26 मई) को सुप्रीम कोर्ट से रिजेक्ट कर दिया।