प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के 31 राज्यों के मुख्यमंत्रियों से शनिवार को मुलाकात करेंगे। यह मुलाकात अंतरराज्य परिषद की बैठक के दौरान होगी। बैठक में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और उत्तराखंड के हरीश रावत भी शामिल होंगे। हाल के दिनों में इन दोनों नेताओं ने पीएम मोदी पर सीधा और गंभीर हमला बोला है। केजरीवाल पीएम मोदी की डिग्री पर सवाल उठाते रहे हैं और लगातार आरोप लगा रहे हैं कि केंद्र सरकार उन्हें काम नहीं करने दे रही है। वहीं, उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लगाने के मुद्दे पर हरीश रावत सरकार का केंद्र से 36 का आंकड़ा है। हालांकि रावत ने विश्वासमत हासिल करने के बाद कहा था कि वे पुरानी बात भुला चुके हैं।
Arunachal: केजरीवाल बोले- तानाशाह मोदी पर करारा तमाचा, राहुल ने सुप्रीम कोर्ट को कहा शुक्रिया
बैठक में अरुणाचल प्रदेश के सीएम के आने को लेकर संशय होगा। क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने नबाम टुकी की कांग्रेस सरकार को हटाने को गलत ठहराया है। कोर्ट ने टुकी को फिर से इस पद पर नियुक्त किया है। लेकिन टुकी के पास पर्याप्त बहुमत नहीं है। वहीं टुकी को हटाए जाने के बाद कालिखो पुल सीएम बने थे। उनका दावा है कि 42 विधायकों का समर्थन उनके पास है। इस घटनाक्रम के चलते विपक्षी पार्टियों के मुख्यमंत्रियों के पास पीएम मोदी को घेरने का मौका होगा।
केजरीवाल बोले- सारे विधायकों को जेल भेजना चाहते हैं मोदी, यह है आजादी की दूसरी लड़ाई
अंतरराज्य परिषद की 10 साल में यह पहली मुलाकात होगी। इसकी स्थापना 1990 में हुई थी। इसमें प्रधानमंत्री, छह कैबिनेट मंत्री और सभी राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों के सीएम शामिल हैं। बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स पर सहयोग मांग सकते हैं।
अरविंद केजरीवाल का दावा- मैं गुजरात में होता तो एनकाउंटर में मार दिया गया होता

