PM Narendra Modi Meeting with Chief Ministers Highlights: मुख्यमंत्रियों की पीएम मोदी संग बैठक के बाद राज्य सरकार की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना वायरस से निपटने और घर-घर निगरानी की रणनीति को लेकर पंजाब की प्रशंसा की। विज्ञप्ति में बताया गया कि प्रधानमंत्री मोदी ने सभी राज्यों से कहा कि वे भी उस मॉडल को अपनाएं जिसकी मदद से पंजाब ने संक्रमण को काफी हद तक काबू करने में सफलता हासिल की है। मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि कोविड-19 के साथ जीना अब सामान्य बात हो गई है और लॉकडाउन अनिश्चितकाल तक लागू नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि जीवन के साथ-साथ आजीविका बचाना भी जरूरी हो गया है। अप्रैल में वीडियो कांफ्रेंस के दौरान प्रधानमंत्री ने भी यही बात कही थी।
इससे पहले पीएम मोदी ने कहा- हमें इस बात का हमेशा ध्यान रखना है कि हम कोरोना को जितना रोक पाएंगे, उसका बढ़ना जितना रोक पाएंगे, उतना ही हमारी अर्थव्यवस्था खुलेगी, हमारे दफ्तर खुलेंगे, मार्केट खुलेंगे, ट्रांसपोर्ट के साधन खुलेंगे, और उतने ही रोजगार के नए अवसर भी बनेंगे।
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के उपायों पर 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों और उपराज्यपालों के साथ मंगलवार को चर्चा हुई। रोजाना हजारों नये मामले सामने आने के बीच यह बैठक हुई। घातक वायरस फैलने के बाद से मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ यह छठी बैठक है। देश में कोरोना वायरस के मामले बेतहाशा बढ़ने के बीच दो दिनों की यह डिजिटल बैठक हुई।
Weather Forecast Today Live Updates
आज कहां-कहां के CM से हुई बात?: हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, गोवा, मणिपुर, नगालैंड, लद्दाख, पुडुचेरी, पंजाब, असम, केरल, उत्तराखंड, झारखंड, छत्तीसगढ़, त्रिपुरा, दादर-नगर हवेली दमन-दीव, सिक्किम और लक्षद्वीप, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मिजोरम और अंडमान-निकोबार शामिल हैं। बता दें कि इन राज्यों में भी संक्रमितों की संख्या खासी है हालांकि अन्य राज्यों के मुकाबले कम केस हैं।
बता दें कि देश में कोरोना महामारी से संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। भारत में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 10,667 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 380 मरीजों की मौत हो गई है। इसके साथ ही देश में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 3,43,091 हो गई है। इनमें से 1,53,178 एक्टिव केस हैं और 1,80,013 मरीज ठीक हो चुके हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 9,900 हो गया है।।
Highlights
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना, अनलॉक और आगे की रणनीतियों को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान कहा कि कोरोना पर देश का रिकवरी रेट 50% से अधिक है। धीमे-धीमे इकनॉमी में भी सुधार आ रहा है। अनलॉक 1 को दो हफ्ते हो चुके हैं। इस दौरान समझ आ रहा है कि आगे आने वाला समय हमारे लिए लाभदायक रहेगा। आज मुझे आप लोगों से जमीनी हकीकत पता लगेगी और आपके सुझाव आगे की रणनीति बनाने में मदद करेंगे।
PMO की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि CMs ने ऐसे चुनौतीपूर्ण समय के दौरान वायरस के खिलाफ सामूहिक लड़ाई लड़ने के लिए देश को एकजुट करने में नेतृत्व के लिए PM को धन्यवाद दिया। उन्होंने अपने राज्यों में मौजूदा स्वास्थ्य ढांचे और वायरस के प्रभाव से निपटने के लिए किए गए प्रयासों पर प्रतिक्रिया दी ।
भारत में लगातार पांचवें दिन कोविड-19 के दस हजार से अधिक मामले सामने आए हैं जिससे मंगलवार को कुल संक्रमितों की संख्या तीन लाख 43 हजार 91 हो गई। वहीं, 380 नई मौतों के साथ मरने वालों की कुल संख्या 9900 हो गई है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के उपायों पर 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों और उपराज्यपालों के साथ मंगलवार को चर्चा की। रोजाना हजारों नये मामले सामने आने के बीच यह बैठक हुई। घातक वायरस फैलने के बाद से मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ यह छठी बैठक है। देश में कोरोना वायरस के मामले बेतहाशा बढ़ने के बीच दो दिनों की यह डिजिटल बैठक हुई है।
प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्रियों से कहा- कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई सहकारी संघवाद का बढ़िया उदाहरण है। कोविड-19 के कारण होने वाली कोई भी मौत दुखद है। उन्होंने यह भी कहा कि मास्क के बगैर बाहर घूमना खतरनाक है
बकौल मोदी, "अर्थव्यवस्था में सुधार के लक्षण दिख रहे हैं और यह हमें आगे बढ़ने के लिए यह प्रोत्साहित कर रहा है। हाल में कृषि क्षेत्र में सुधार से किसानों को फायदा होगा और उन्हें अपने उत्पाद बेचने के लिए नया विकल्प मिलेगा।"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि कोरोना संकट और संक्रमण काल में मास्क के बगैर बाहर निकलना खतरनाक साबित हो सकता है और इस महामारी से जाने वाली जान किसी त्रासदी से कम नहीं है।
बैठक से जुड़ी एक बड़ी खबर यह है कि पश्चिम बंगाल ने इसमें शामिल होने से इनकार कर दिया है। आज उन राज्यों को रखा गया है, जहां कोरोना मरीजों की संख्या कम है और जहां आर्थिक गतिविधियां भी धीरे-धीरे ही सही, पटरी पर आने लगी हैं। आज की बैठक में उत्तर पूर्व के राज्य सभी केंद्र शासित प्रदेश, पंजाब, केरल, हिमाचल प्रदेश, झारखंड और छतीसगढ़ जैसे राज्यो को शामिल किया गया है।
प्रधानमंत्री मोदी बातचीत के दूसरे दौर में बुधवार को 15 राज्यों के मुख्यमंत्रियों और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल के साथ बातचीत करेंगे। इनमें महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, कर्नाटक, गुजरात, बिहार और उत्तर प्रदेश शामिल हैं।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मंगलवार को कहा कि तेज बुखार और ऑक्सजीन का स्तर अचानक गिर जाने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं एक अधिकारी ने बताया कि 55 वर्षीय मंत्री की कोविड-19 की जांच भी की गई है। जैन ने ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी कि उन्हें यहां राजीव गांधी सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल (आरजीएसएसएच) में भर्ती कराया गया है जो दिल्ली सरकार के तहत एक निर्दिष्ट कोविड-19 केंद्र है। जैन ने ट्वीट किया, ‘‘कल रात तेज बुखार और मेरे ऑक्सीजन स्तर के अचानक गिर जाने की वजह से मुझे आरजीएसएसएच में भर्ती कराया गया है। हर किसी को अपडेट करता रहूंगा।’’ उन्हें सोमवार रात अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
देश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 21 नये मामले सामने आए हैं और इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की कुल तादाद 4,069 से बढ़कर 4,090 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि संक्रमित होने के बाद अलग-अलग अस्पतालों में इलाज के दौरान 82 वर्षीय पुरुष समेत चार मरीजों की मौत हो गयी। बहरहाल, स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस बात का खुलासा नहीं किया गया है कि इन मरीजों की मौत किस तारीख को हुई। मौत के चार और मामलों का ब्योरा दिये जाने के बाद जिले में कोविड-19 की चपेट में आकर दम तोड़ने वाले मरीजों की तादाद बढ़कर 178 पर पहुंच गयी है। अधिकारी ने बताया कि इलाज के बाद संक्रमण मुक्त होने पर अब तक जिले के 2,982 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।
देश में कोरोना के बढ़ते प्रभाव और पिछले दस दिनों से लगातार तेल के दाम बढ़ाए जाने पर कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। उन्होंने कहा कि संकट के वक्त में भी आपकी सरकार लगातार दाम बढ़ा रही है और इससे सैकड़ों करोड़ रुपए कमा चुकी है। कांग्रेस नेता ने मांग की है कि सरकार तुरंत बढ़े हुए दाम वापस ले। उन्होंने कहा कि सरकार ने लॉकडाउन के बीच पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाकर करीब 2.6 लाख करोड़ रुपए कमा लिए हैं।
पीएम मोदी के साथ होनेवाली बैठक से पहले सीएम उद्धव ठाकरे ने लोकल अथॉरिटी से रिपोर्ट मांगी है। लॉकडाउन खत्म होने के बाद आगे क्या करना है इसपर चर्चा हो सकती है। जुलाई से स्कूल खोले जाएं या नहीं इसपर भी चर्चा होगी। इसी तरह दिल्ली में कोरोना वायरस लॉकडाउन को फिर से लगाए जाने की आशंका को सीएम केजरीवाल पहले ही नकार चुके हैं। ऐसे में मोदी से बातचीत में वह टेस्टिंग, इलाज आदि की व्यवस्था में सहयोग मांग सकते हैं। कोरोना केस बढ़ने पर पंजाब सरकार ने राज्य में सख्ती के आदेश दिए थे। लॉकडाउन पहले ही 30 जून तक बढ़ चुका है। सीमाएं सील हैं। वीकेंड में जिलों में बिना ई-पास आवाजाही बंद है। देखना होगा कि इसमें कुछ राहत दी जाएगी या नहीं।
सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को कहा कि दिल्ली में सभी राजनीतिक दलों को अपने मतभेद भूलकर राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 की लड़ाई में हाथ मिलाना चाहिए। भाजपा, आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बसपा के नेताओं ने इस बैठक में शिरकत की। गृह मंत्री ने रविवार को दिल्ली सरकार और नगर निकायों के साथ चर्चा कर जांच सुविधाएं बढ़ाने सहित कई उपायों की घोषणा की थी। लोगों के बीच भरोसा पैदा करने के लिए राजनीतिक एकजुटता की पैरवी करते हुए शाह ने चारों दलों से अपने कार्यकर्ताओं को दिल्ली सरकार के कोरोना वायरस के दिशा-निर्देशों को जमीनी स्तर पर लागू करवाने में मदद करने की अपील करने को कहा। शाह ने कहा कि इन कदमों से जनता का विश्वास बढ़ेगा और दिल्ली में कोविड-19 की स्थिति में जल्द सुधार होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज को फोन करके उनकी सेहत के बारे में जानकारी ली। मंत्री की जांघ की हड्डी टूट गई है और सर्जरी के बाद से वह मोहाली के अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं। विज ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘सुबह नौ बजकर 44 मिनट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझे फोन किया और मेरा हाल-चाल पूछा ।’’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का फोन कॉल आते ही उनकी सारी तकलीफ दूर हो गई। विज ने कहा, ‘‘ आप मेरे जैसे आम कार्यकर्ता का ध्यान रखते हैं, इसके लिए मैं आभार प्रकट करता हूं।’’