प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (रविवार) को 48वीं बार ‘मन की बात’ कार्यक्रम के माध्यम से देश को संबोधित किया। इस कार्यक्रम का प्रसारण ऑल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन के माध्यम से किया गया। इस कार्यक्रम की शुरूआत पीएम मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में बोलते हुए की। उन्होंने कहा कि हर भारतीय को हमारी सशस्त्र बलों और बहादुर सैनिकों पर गर्व है। हमारे सैनिकों ने हमेशा दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। इसके साथ ही उन्होंने स्वच्छता अभियान और सामाजिक न्याय की बात की। महात्मां गांधी के मंत्र की चर्चा की। देशवासियों को नवरात्रि, दुर्गापूजा, विजयादशमी की बधाई देते हुए कहा कि 31 अक्टूबर को ‘रनफॉरयूनिटी’ के जरिये समाज के हर वर्ग को, देश की हर इकाई को एकता के सूत्र में बांधने के हमारे प्रयासों को हम बल दें और यही महापुरूषों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

Live Blog

Highlights

    11:57 (IST)30 Sep 2018
    पीएम ने देशवासियों को दी बधाई

    पीएम  मोदी ने कहा कि, "मेरे प्यारे देशवासियो, नवरात्रि हो, दुर्गापूजा हो, विजयादशमी हो इस पवित्र पर्वों के लिए मैं आप सब को हृदयपूर्वक बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूँ। धन्यवाद!"

    11:54 (IST)30 Sep 2018
    पीएम ने कई महापुरुषों को किया याद

    पीएम मोदी ने कहा, 'मेरे प्यारे देशवासियो, अक्टूबर महीना हो, जयप्रकाशनारायण जी की जन्म-जयन्ती हो, राजमाता विजयाराजे सिंधिया जी की जन्म शताब्दी वर्ष का प्रारंभ होता हो - ये सभी महापुरुष हम सब को प्रेरणा देते रहे हैं उनको हम नमन करते हैं। 31 अक्तूबर सरदार साहब की जयंती है, मैं अगली ‘मनकीबात’ में विस्तार से बात करूंगा। मैं आप सब से आग्रह करता हूँ कि 31 अक्तूबर को ‘रनफॉरयूनिटी’ के जरिये समाज के हर वर्ग को, देश की हर इकाई को एकता के सूत्र में बांधने के हमारे प्रयासों को हम बल दें और यही उनके लिए अच्छी श्रद्धांजलि होगी।'

    11:51 (IST)30 Sep 2018
    मानवाधिकार को लेकर अटल जी को पीएम मोदी ने किया याद

    पीएम मोदी ने कह, 'हमारे प्राण-प्रिय नेता हमारे देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमान अटलबिहारीवाजपेयी जी ने स्पष्ट रूप से कहा था कि मानव अधिकार हमारे लिए कोई परायी अवधारणा नहीं है। आज राष्ट्रीय स्तर पर मानव अधिकार के काम के साथ-साथ 26 राज्य मानवअधिकार आयोग भी गठन किया है। एक समाज के रूप में हमें मानव अधिकारों के महत्व को समझने और आचरण में लाने की आवश्यकता है - ये ही ‘सब का साथ - सब का विकास’ का आधार है।'

    11:50 (IST)30 Sep 2018
    पीएम मोदी ने की न्याय की बात

    पीएम मोदी ने कहा,  "मेरे प्यारे देशवासियो, जब न्याय की चर्चा होती है, तो मानव अधिकार का भाव उसमें पूरी तरह से समाहित रहता है। शोषित, पीड़ित और वंचित जनों की स्वतन्त्रता, शांति और उन्हें न्याय सुनिश्चित कराने के लिए - ये विशेष रूप से अनिवार्य है। डॉ० बाबा साहब अम्बेडकर द्वारा दिए गए संविधान में गरीबों के मूल अधिकारों की रक्षा के लिए कई प्रावधान किये गए हैं। अम्बेडकर के विजन से प्रेरित होकर 12 अक्तूबर 1993 को ‘राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग’ यानी #NHRC का गठन किया गया था।"

    11:48 (IST)30 Sep 2018
    स्वच्छता अभियान में सहयोग के लिए देशवासियों को बधाई

    पीएम मोदी ने कहा कि आज जब हम पूज्य बापू का स्मरण कर रहें हैं तो स्वाभाविक है कि स्वच्छता की बात के बिना रह नहीं सकते। 15 सितम्बर से 'स्वच्छताहीसेवा’ एक अभियान प्रारंभ हुआ। करोड़ों लोग इस अभियान में जुड़े। मैं इसके लिए इन सभी देशवासियों को ह्रदय पूर्वक बहुत-बहुत बधाई देता हूं। आपने बहुत बड़ी बात कही हर किसी के जीवन में स्वच्छता का अपना महत्व है और ‘स्वच्छभारतअभियान’ के तहत आपके घर में शौचालय बना और उससे अब आपको सुविधा हो रही है हम सब के लिए इससे ज्यादा खुशी की बात और क्या हो सकती है। 

    11:45 (IST)30 Sep 2018
    पीएम मोदी ने लाल बहादुर शास्त्री को भी याद किया

    पूज्य बापू के साथ ही हम शास्त्रीजी की भी जयंती मनायेंगे। शास्त्री जी का नाम आते ही हम भारतवासियों के मन में एक असीम श्रद्धा का भाव उमड़ पड़ता है | उनका सौम्य व्यक्तित्व हर देशवासी को सदा ही गर्व से भर देता है। कहते हैं कि लाल बहादुर शास्त्री जी खादी के पुराने या कटे-फटे वस्त्रों को भी इसलिए सहेज कर रखते थे क्योंकि उसमें किसी गरीब का परिश्रम छुपा होता था। 

    11:44 (IST)30 Sep 2018
    पीएम मोदी ने दिया खादी पर जोर

    गाँधी जी के इस जंतर को याद करते हुए आने वाले दिनों में हम जब भी कुछ खरीद करें, तब हम जरुर देखें कि हमारी हर खरीदी में किसी-न-किसी देशवासी का भला होना चाहिए। विशेष अवसरों पर खादी और हैंडलूम के उत्पाद खरीदने के बारे में सोचें, इससे अनेक बुनकरों को मदद मिलेगी। 

    11:43 (IST)30 Sep 2018
    पीएम मोदी ने बताए बापू के मंत्र

    गांधी जी ने कहा था, " मैं आपको एक जंतर देता हूं। जब भी तुम्हें संदेह हो या तुम्हारा अहम तुम पर हावी होने लगे तो यह कसौटी आजमाओ। जो सबसे गरीब और कमजोर आदमी तुमने देखा है, उसे याद करो। उसकी शक्ल को याद करो और अपने दिल से पूछो कि जो कदम उठाने का तुम विचार कर रहे हो, वह उस आदमी के लिए कितना उपयोगी होगा। क्या उससे, उसे कुछ लाभ पहुंचेगा? क्या उससे वह अपने ही जीवन और भग्य पर कुछ काबू रख सकेगा? यानि क्या उससे उन करोड़ों लोगों को स्वराज मिल सकेगा, जिनके पेट भूखे हैं और आत्मा अतृप्त है। तब तुम देखोगे कि तुम्हारा संदेह मिट रहा है और अहम समाप्त हो रहा है।" 

    11:28 (IST)30 Sep 2018
    बापू के विचार को याद किया

    मेरे प्यारे देशवासियो, इस वर्ष 2 अक्टूबर एक विशेष महत्व है। अब से 2 साल के लिए हम महात्मा गाँधी की 150वीं जयंती के निमित्त विश्वभर में अनेक विविध कार्यक्रम करने वाले हैं। महात्मा गाँधी के विचार ने पूरी दुनिया को प्रेरित किया है। बापू ने हम सभी को एक प्रेरणादायक मंत्र दिया, जो मंत्र आज बेहद प्रासंगिक है। इसे समाज के सभी वर्गों के लोगों ने अपनाया।पूज्य बापू लोक संग्राहक थे। उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति को ये अनुभव कराया कि वह देश के लिए सबसे महत्वपूर्ण और नितांत आवश्यक है। स्वतंत्रता संग्राम में उनका सबसे बड़ा योगदान ये रहा कि उन्होंने इसे एक व्यापक जन-आंदोलन बना दिया। 

    11:24 (IST)30 Sep 2018
    कमांडर अभिलाश टॉमी युवाओं के प्रेरणास्त्रोत

    मैंने अभिलाष से टेलीफोन पर बात की। इतने संकट से बाहर आने के बाद भी उनका जो जज्बा था, हौसला था और फिर एक बार ऐसा ही कुछ पराक्रम करने का जो संकल्प उन्होंने बताया देश की युवा-पीढ़ी के लिए वो हमारे देश की युवा-पीढ़ी को जरूर प्रेरणा देगी

    11:21 (IST)30 Sep 2018
    आपदा के समय भारतीय वायुसेना का अहम योगदान रहा

    भारतीय वायु सेना आपदाओं के समय राहत और बचाव कार्य के सबसे आगे है। सभी मौकों पर उन्होंने राष्ट्र की रक्षा की है। 

    11:19 (IST)30 Sep 2018
    हमारे सैनिकों ने दिया मुंहतोड़ जवाब

    हमारे सैनिकों ने देश की शांति और विकास के वातावरण को बर्बाद करने की कोशिश करने वालों को मुहतोड़ जवाब दिया है।