बिहार चुनाव के तीसरे चरण के लिए एनडीए के पक्ष में प्रचार करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाजीपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार की धरती के लिए मेरा 3 सूत्रीय कार्यक्रम बिजली, पानी और सड़क है।
वहीं बिहार के परिवारों के लिए भी मेरा तीन सूत्रीय कार्यक्रम युवकों को पढ़ाई, कमाई और बुजुर्गों को दवाई है। उन्होंने कहा कि उनका यह छह सूत्रीय कार्यक्रम बिहार का भाग्य बदलेगा।
सभा के दौरान महागंठबंधन पर हमला करते हुए पीएम ने कहा कि 60 सालों तक बिहार को बर्बाद करने वालों को सजा देने के लिए यह चुनाव हैं। इसके साथ ही नरेंद्र मोदी ने नीतीश-लालू पर हमला तेज करते हुए कहा कि जितना ज्यादा कीचड़ फेंकोगे, कमल उतना ही खिलेगा।
उन्होंने कहा कि साफ दिख रहा है कि 8 तारीख की बिहार की दीवाली कैसी होगी, बकौल मोदी यह चुनाव बिहार ही नहीं बल्कि पूरे हिंदुस्तान के लिए दो-दो दीवाली लेकर आएगा।
गौरतलब है बिहार विधानसभा चुनाव पांच चरणों में संपन्न होगा, अभी तक सिर्फ दो चरण ही हुआ। तीसरे चरण की वोटिंग 28 अक्टूबर को होगी। यही वजह है कि अपने बिजी शेड्यूल के वाबजूद भी पीएम मोदी बिहार चुनाव में जोर-शोर से प्रचार कर रहे हैं। इसके तहत पीएम मोदी का आज चार रैलियों का आयोजन किया था।
आपको बता दें कि अब तक बिहार की 243 सीटों वाले विधानसभा की 81 सीटों पर मतदान संपन्न हो चुके हैं। अगले दो चरण में 105 सीटों पर मतदान होने बाकी हैं। निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक, पीएम मोदी आज से अगले छह दिनों में 17 रैलियों को संबोधित करेंगे।