प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जबरदस्त आत्मविश्वास दिखाते हुए अपने लिए तीसरे टर्म की बात कर दी है। उनकी तरफ से कहा गया है कि इस सरकार के तीसरे टर्म में भारत की अर्थव्यवस्था टॉप 3 देशों में शामिल हो जाएगी। अब पीएम मोदी का बयान अपनी जगह है, लेकिन क्योंकि उन्होंने सबसे ज्यादा जोर तीसरे टर्म पर दिया, ये बताने के लिए काफी है कि उन्होंने पूरे विपक्ष को बड़ा संदेश देने का काम कर दिया है।

पीएम मोदी की भविष्यवाणी

असल में बुधवार को पीएम मोदी ने प्रगति मैदान में कन्वेंशन सेंटर (IECC Complex) का उद्घाटन किया था। इस कन्वेंश सेंटर का नाम भारत मंडपम रखा गया है। अब कहने को पीएम एक सरकारी कार्यक्रम में गए थे, लेकिन उनकी तरफ से संदेश तीसरी टर्म को लेकर दे दिया गया। पीएम मोदी ने कहा कि पहले टर्म की शुरुआत में भारत 10वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था थी, दूसरे टर्म में हम पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गए। अब तीसरे टर्म में टॉप 3 एक नाम भारत का होगा। भारत अर्थव्यवस्था के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंचर रहेगा। ये मोदी की गारंटी है।

पीएम ने इस बात पर भी जोर दिया कि भारत लोकतंत्र की जननी है और दुनिया ने इस बात को स्वीकार कर लिया है। इसी कड़ी में भारत मंडपम’ हम भारतीयों द्वारा अपने लोकतंत्र के लिए एक खास तोहफा है।

पीएम का ये अंदाज पुराना

अब ये कोई पहली बार नहीं है जब पीएम मोदी ने अपने लिए थर्ड टर्म की बात की हो। इससे पहले जब 2019 का लोकसभा चुनाव करीब था, उस समय भी उन्होंने उसी अंदाज में ऐसे प्रिडिक्शन किए थे। अब फिर 2024 से पहले माहौल बनाने के लिए पीएम मोदी की तरफ से ऐसे बयान दिए जा रहे हैं। वैसे कुछ दिन पहले पीएम मोदी की तरफ से विपक्षी गठबंधन पर भी तंज कसा गया था। उन्होंने कहा था कि ईस्ट इंडिया कंपनी और इंडियन मुजाहिदीन जैसे नाम यह स्पष्ट करते हैं कि सिर्फ देश के नाम के इस्तेमाल के जरिए लोगों को गुमराह नहीं किया जा सकता है। लेकिन पीएम मोदी का ये बयान विपक्ष को बिल्कुल भी रास नहीं आया और इस पर कई नेताओं ने पलटवार किया।