फिल्म डायरेक्टर लीना मणिमेकलई द्वारा देवी काली के पोस्टर को शेयर करने के बाद से देश में विवाद छिड़ा हुआ है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक समारोह में कहा कि सब कुछ मां की चेतना से ही व्याप्त है। मां काली का आशीर्वाद हमेशा देश के साथ है। बता दें कि रविवार को पीएम मोदी ने वर्चुअल तरीके से स्वामी आत्मस्थानानंद जी की जन्म शताब्दी के मौके पर संबोधन दिया। इसी दौरान उन्होंने मां काली को लेकर ये बातें कहीं।

पीएम मोदी ने कहा, “मां काली का असीमित-असीम आशीर्वाद हमेशा भारत के साथ है। भारत इसी आध्यात्मिक ऊर्जा को लेकर आज विश्व कल्याण की भावना से आगे बढ़ रहा है।” उन्होंने कहा, “जब आस्था पवित्र होती तो शक्ति साक्षात हमारा पथ प्रदर्शन करती है। इसलिए मां काली का वो असीम आशीर्वाद भारत के साथ है।”

काली विवाद के बीच आए पीएम मोदी के बयान पर सोशल मीडिया पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने लिखा, मोहम्मद साहब पर तो इनकी अंतरात्मा मर जाती है। एक और यूजर(@annupardhan9) ने कहा, “नुपुर शर्मा के बारे मे बोल दो।”

वहीं एक अन्य यूजर ने लीना मणिमेकलई को टैग करते हुए लिखा, “देख लो तुम्हारी वजह से हमारा आज का दिन बर्बाद हो रहा है।। अब ये वाला टैप रिकॉर्डर तब तक बजता रहेगा जब तक लोक सभा चुनाव मे ज्यादा से ज्यादा सीट ना भुना ले।”

इस समारोह में पीएम मोदी ने कहा कि स्वामी रामकृष्ण परमहंस ने मां काली का साफ तौर पर साक्षात्कार किया था। उन्होंने मां काली के चरणों में अपना सर्वस्व समर्पित कर दिया था। उनका कहना था कि ये सम्पूर्ण संसार, ये चर-अचर, सब कुछ मां की चेतना से व्याप्त है। पीएम ने कहा, बंगाल की काली पूजा में यह चेतना दिखती है। यही चेतना बंगाल और पूरे भारत की आस्था में दिखाई पड़ती है। और जब आस्था इतनी पवित्र होती है तो शक्ति हमारा पथ प्रदर्शन करती है।

फिल्ममेकर के खिलाफ शिकायत: हरिद्वार में लीना मणिमेकलई के ट्वीट को लेकर शिकायत दर्ज करवाई गई है। दरअसल उन्होंने डॉक्युमेंट्री फिल्म ‘काली’ का एक विवादित पोस्टर शेयर किया था। जिसमें काली के रूप को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया था। ऐसे में अब हरिद्वार में फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलाई और उनकी टीम के अन्य दस लोगों पर एफआईआर दर्ज हुआ है।