प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर चुनाव में अपना जोरदार प्रचार शुरू कर दिया है। पहले चरण की वोटिंग के बाद पीएम अब श्रीनगर में पूरी तरह सक्रिय हो गए हैं। उनकी तरफ से गुरुवार को एक जनसभा को संबोधित किया गया जिसमें उन्होंने पहले चरण के मतदान को लेकर खुशी तो जाहिर की है, इसके साथ-साथ पीडीपी-एनसी और कांग्रेस की परिवारवाद वाली राजनीति को भी आड़े हाथों लिया।

श्रीनगर: पीएम मोदी का सबसे बड़ा हमला

पीएम मोदी ने दो टूक कहा कि जम्मू-कश्मीर की बर्बादी के लिए तीन खानदान ज़िम्मेदार हैं। तब से दिल्ली से लेकर जम्मू-कश्मीर तक ये लोग बौखलाए हुए हैं। इन तीन खानदानों को लगता है इनपर कोई कैसे सवाल उठा सकता है…इन्होंने जम्मू-कश्मीर को सिर्फ डर और अराजकता ही दी है। लेकिन अब जम्मू-कश्मीर इन तीन खानदानों के शिकंजे में रहने वाला नहीं है। पीएम ने इस बात पर भी जोर दिया कि पहले युवाओं के हाथ में पत्थर थमा दिए जाते थे, उन्हें कितानों से महरूम रखा जाता था।

पहले चरण के बाद किसे फायदा- PDP,BJP, कांग्रेस या NC? चुनावी पैटर्न से समझिए

कश्मीरियत को रौंदा गया- मोदी

इस बारे पीएम मोदी ने तंज कसते हुए बोला कि यहां के तीन खानदानों ने रियत और कश्मीरियत दोनों को रौंदा है…ये अपने खानदान के अलावा किसी और को आगे आने ही नहीं देना चाहते। इन्होंने DDC, BDC और पंचायत के चुनाव को क्यों रोका। इनको लगता था कि इससे नए लोग सियासत में उभरेंगे।

पहले चरण में कैसी रही वोटिंग?

पहले चरण के मतदान को लेकर भी पीएम मोदी ने खुशी जाहिर की। उनके मुताबिक कई सालों बाद जम्मू-कश्मीर ने बिना डर के वोटिंग की है। इस बारे में उन्होंने रैली में कहा कि हम सब का मकसद जम्मू-कश्मीर की तेज़ तरक्की है… कल ही यहां 7 ज़िलों में पहले दौर का मतदान शुरू हुआ। पहली बार दहशतगर्दी के साए के बिना मतदान हुआ। हम सब के लिए गर्व की बात है कि इतनी बड़ी तादाद में लोग मतदान के लिए अपने घरों से बाहर निकले। वैसे जानकारी के लिए बता दें कि पहले चरण में 61 फीसदी के करीब मतदान हुआ है। कई सीटों पर बंपर वोटिंग देखने को मिली है, एक तरफ अगर कांग्रेस-एनसी का गठबंधन है तो पीडीपी अकेले चुनाव लड़ रही है। बीजेपी को इस बार निर्दलीय उम्मीदवारों से भी खासा उम्मीद लगी हुई है।