इजरायल और हिजबुल्लाह में जारी युद्घ के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बात की है। पीएम नरेंद्र मोदी ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने X पर पोस्ट कर बताया कि पश्चिम एशिया में हाल ही में हुए घटनाक्रमों के बारे में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बात की। आतंकवाद के लिए हमारी दुनिया में कोई जगह नहीं है। क्षेत्रीय तनाव को रोकना और सभी बंधकों की सुरक्षित रिहाई सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है। भारत शांति और स्थिरता की शीघ्र बहाली के प्रयासों का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है।

हिज्बुल्ला के डिप्टी चीफ ने लड़ाई जारी रखने की कसम खाई

हिज्बुल्ला के डिप्टी चीफ ने अपने संगठन के अधिकतर शीर्ष कमांडरों के मारे जाने के बावजूद सोमवार को इजरायल के खिलाफ लड़ाई जारी रखने की कसम खाई और कहा कि वो लंबे युद्ध के लिए तैयार है। हसन नसरल्ला समेत हिजबुल्ला के छह टॉप कमांडर पिछले दस दिनों में इजरायली हमलों में मारे जा चुके हैं।

इजरायल की सेना का कहना है कि उसने लेबनान में हजारों आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया गया है। लेबनान की हेल्थ मिनिस्ट्री, पिछले दो हफ्ते में वहां एक हजार से ज्यादा लोग मारे गए। मारे गए लोगो ंमें से लगभग एक चौथाई महिलाएं और बच्चे हैं। सोमवार तड़के भी इजरायल ने सेंट्रल बेरूत में एक एयर स्ट्राइक की, जिसमें एक इमारत नष्ट हो गई और आस-पास के अन्य मकान क्षतिग्रस्त हो गए। इजरायल के हमलों से ऐसा मालूम चलता है कि लेबनान का कोई भी हिस्सा उसके निशाने से बाहर नहीं है।

हालिया हफ्तों में हिजबुल्ला को एक के बाद एक बड़े झटके लगने के बावजूद नईम कासेम ने नसरल्ला की मौत के बाद सोमवार को टेलीविजन पर अपने पहले बयान में कहा कि अगर इजराइल जमीनी हमला करने का फैसला करता है तो हिज्बुल्ला के लड़ाके पूरी तरह से तैयार हैं। कासेम ने कहा, “इजरायल हमारी (सैन्य) क्षमताओं को प्रभावित करने में सक्षम नहीं है। हमारे पास उपकमांडर हैं और किसी भी शीर्ष नेता के मारे जाने या घायल होने की स्थिति में कमांडर की जगह ले सकते हैं।”