PM narendra modi: देश में बिजली व्यवस्था को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीते 8 सालों में हमने देश में बिजली व्यवस्था को सुधारने के लिए काम किया। 30 जुलाई को पीएम मोदी ने एक कार्यक्रम में कहा कि हमने Generation, Transmission, Distribution और Connection, इन चारों क्षेत्रों में एक साथ काम किया है। इसी का नतीजा है कि आज देश के हर घर तक बिजली सिर्फ पहुंच ही नहीं रही, बल्कि वह ज्यादा समय तक मिल भी रही है।

पीएम मोदी ने ‘उज्ज्वल भारत उज्जवल भविष्य-पावर @2047’ कार्यक्रम में कहा कि पिछले 8 वर्षों में देश में लगभग 1 लाख 70 हज़ार मेगावाट बिजली उत्पादन की क्षमता जोड़ी गई है। वन नेशन वन पावर ग्रिड आज देश की ताकत बन चुका है।

बता दें कि पीएम मोदी द्वारा बिजली व्यवस्था में सुधार के दावे पर सोशल मीडिया पर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। अतुल कांत गौतम(@AtulKantGautam3) ने लिखा, “आपकी मेहनत का परिणाम है कि राष्ट्रपति मुर्मू जी के गांव में बिजली राष्ट्रपति बनने के बाद में पहुंची है।” इसके अलावा अजीम अख्तर(@AkhtarAjeem786) ने लिखा, “जुमलेबाजी की भी हद होती है, आओ कभी हमारे गांव में दिखता हूं बिजली की व्यवस्था।” वहीं रामविलास ने लिखा, “बस करो अब विकास पच नही रहा, उल्टी होने वाली है।”

बता दें कि पीएम मोदी ने 30 जुलाई को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए 5200 करोड़ रुपये से अधिक की एनटीपीसी की विभिन्न हरित ऊर्जा परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। इस दौरान पीएम ने कहा कि अलग-अलग राज्यों को 1 लाख करोड़ रुपए से अधिक बकाया पैसा पावर जेनरेशन कंपनियों को देना है।

उन्होंने कहा कि बिजली बनाने से लेकर से घर-घर पहुंचाने तक का जिम्मा जिनका है, उनके लगभग ढाई लाख करोड़ रुपए फंसे हुए है। उन्होंने बकाएदार राज्यों से कहा कि मेरा आग्रह है कि वे जितना जल्दी संभव हो सके सब भुगतान करें। उन्होंने कहा कि जब देशवासी अपना बिल ईमानदारी से चुकाते हैं, तब भी कुछ राज्यों का बार-बार बकाया क्यों रहता है?

पीएम मोदी ने कहा कि अगले 25 सालों में भारत के विकास को गति देने में एनर्जी सेक्टर, पावर सेक्टर की बहुत बड़ी भूमिका है। एनर्जी सेक्टर की मजबूती Ease of Doing Business के लिए भी जरूरी है और Ease of Living के लिए भी उतनी ही अहम है।