PM Modi in Tamil Nadu: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिटेन और मालदीव का अहम दौरा करके वतन वापस आ गए हैं और वे दिल्ली की बजाए सीधे तमिलनाडु गए। यहां वे दो दिन के दौरे पर हैं, जहां 4900 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन शिलान्यास और लोकार्पण किया है। इन विकास परियोजनाओं में एयरपोर्ट्स हाईवे रेलवे बंदरगाह और पावर प्रोजेक्ट्स शामिल हैं।
तमिलनाडु में 4900 करोड़ रुपये की विकास की सौगात देने के साथ ही यहां उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया। पीएम मोदी ने एक बार फिर ऑपरेशन सिंदूर का मुद्दा उठाया है और कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की वजह से दुनिया ने भारत की मेक इन इंडिया की ताकत देखी है।
पीएम मोदी बोले- आतंक के आकाओं की उड़ी नींद
तमिलनाडु के थूथुकुडी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी ने अभी ऑपरेशन सिंदूर के दौरान मेक इन इंडिया की ताकत देखी है। आतंक के ठिकानों को मिट्टी में मिलाने में मेड इन इंडिया हथियारों की बड़ी भूमिका रही है। भारत में बने हथियार आज भी आतंक के आकाओं की नींद उड़ाए हुए हैं।
‘विकसित भारत के विजन की ओर’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज हम अपने प्रयासों से एक विकसित तमिलनाडु और एक विकसित भारत के विजन को आगे बढ़ा रहे हैं। ब्रिटेन और भारत के बीच एक मुक्त व्यापार समझौता हुआ है जो इस विजन को और गति देता है। यह समझौता भारत की अर्थव्यवस्था को भी नई मजबूती देगा। यह दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की हमारी गति को और तेज़ करेगा।”
चिनाब ब्रिज का किया जिक्र
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज देशभर में आधुनिक बुनियादी ढांचे के विकास का कैंपेन चल रहा है। उन्होंने कहा कि हाल ही में इंजीनियरिंग का एक अद्भुत नमूना चिनाब पुल इस प्रगति का प्रतीक बन गया है। पहली बार जम्मू को श्रीनगर से रेल मार्ग के जरिए जोड़ा गया है। पीएम मोदी ने कहा कि इन्फ्रांस्ट्रक्चर डेवेलपमेंट की वजह से लोगों को रोजगार मिल रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ब्रिटेन के साथ इस FTA समझौते के बाद ब्रिटेन में बिकने वाले 99% भारतीय उत्पाद कर-मुक्त होंगे। जब ब्रिटेन में भारतीय सामान सस्ता होगा, तो उसकी मांग बढ़ेगी, भारत-ब्रिटेन FTA से तमिलनाडु के युवाओं, हमारे लघु उद्योगों, MSMEs और स्टार्ट-अप्स को सबसे ज़्यादा फ़ायदा होगा।
तमिलनाडु के विकास को लेकर कहीं ये बातें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी सरकार रेलवे को औद्योगिक विकास और आत्मनिर्भर भारत की जीवन रेखा मानती है। इसीलिए, पिछले 11 वर्षों में, देश में रेलवे के बुनियादी ढांचे ने आधुनिकीकरण के एक नए युग को देखा है और तमिलनाडु इसका एक प्रमुख केंद्र रहा है। देश का पहला वर्टिकल लिफ्ट रेल ब्रिज, पंबन ब्रिज, तमिलनाडु में बनाया गया है।
पीएम मोदी ने कहा कि आज भी हमने तमिलनाडु में जिन रेलवे परियोजनाओं को समर्पित किया है, उनसे दक्षिण तमिलनाडु के लाखों लोगों को लाभ होगा। मदुरै से बोदिनायक्कनूर लाइन के विद्युतीकरण के साथ, अब इस क्षेत्र में वंदे भारत जैसी ट्रेनें चलाने का रास्ता खुल गया है।
यूके से ट्रेड डील के बाद व्हिस्की सस्ती हुई, अखिलेश यादव का बयान क्यों वायरल हो गया?
चुनाव से पहले खेला करेंगे चिराग पासवान? PM मोदी के ‘हनुमान’ ने फिर बढ़ा दीं CM नीतीश कुमार की टेंशन