प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पीएम-किसान योजना की अगली किस्‍त जारी करते हुए देश भर के 9.75 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में 19,500 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए। इस मौके पर पीएम ने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने के लिए सरकार लगातार कदम उठा रही है। कार्यक्रम में उन्होंने कुछ किसानों से बात की और कहा कि सरकार किसानों को अतिरिक्त आय के साधन देने और नई-नई फसलों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। हालांकि, उनके इस संबोधन पर सोशल मीडिया यूजर्स काफी नाराज दिखाई दिए। कुछ लोगों ने तो यहां तक कह दिया कि कैमरे के सामने आने के लिए पीएम आखिर कितनी बार कैमरे के सामने पैसे बांटते फिरेंगे।

क्या बोले ट्विटर यूजर्स?: पीएम मोदी के संबोधन को लेकर ट्विटर यूजर्स ने जबरदस्त नाराजगी जताई। @NishaMeena1997 ने लिखा, “बेरोज़गारी मंहगाई का बटन दबाकर जनता को राहत कब?” वहीं कविता त्रिवेदी नाम की यूजर ने कहा, “मोदीजी महिनों हो गये आपने किसानों से बात करके समस्या का समाधान नहीं किया?” उधर अनुराग चतुर्वेदी नाम के एक यूजर ने लिखा, “माननीय प्रधानमंत्री जी, किसानों को कुछ दिनों में समाप्त हो जाने वाली इस सम्मान निधि की नही बल्कि जीवनभर चलने वाली न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी चाहिए (कानून के रूप में)। कृपया इस निधि के द्वारा अन्नदाता का अपमान ना करे।”

इसके अलावा एक यूजर @AshwinD4India ने कहा, “कैमरे पर आने के लिए कितनी बार एक ही योजना के पैसे बांटते फिरोगे मोदी जी। तीन महीने में 2000 से डबल तो हम पेट्रोल पर खर्च कर देते हैं।” एक और यूजर @NadeemRamAli ने लिखा, “मोदी जी की सिर्फ एक ही नीति है बांटो और राज करो यह वही नीति है जिस नीति पर इनके मालिक ब्रिटिशर चलते थे।”

किसानों से क्या बोले पीएम मोदी?: पीएम ने सोमवार को किसान सम्मान निधि की किस्त रिलीज करते हुए कहा, “आज भारत कृषि निर्यात के मामले में पहली बार दुनिया के शीर्ष 10 देशों में पहुंचा है और कोरोना काल में देश ने कृषि निर्यात के नए रिकॉर्ड बनाए हैं।”

उन्होंने आगे कहा, ‘‘आज जब भारत की पहचान एक बड़े कृषि निर्यातक देश की बन रही है तब हम खाद्य तेल की अपनी जरूरतों के लिए आयात पर निर्भर रहें, यह उचित नहीं है। राष्ट्रीय खाद्य तेल मिशन के माध्यम से खाने के तेल से जुड़े तंत्र पर 11 हजार करोड़ रुपए से अधिक का निवेश किया जाएगा। साथ ही सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि किसानों को उत्तम बीज से लेकर प्रौद्योगिकी और अन्य सभी सुविधाएं मिलें।’’