प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन की ऑफिशियल विजिट पर फ्रांस की राजधानी पेरिस पहुंच गये हैं। वह वहां पर इस साल के बास्टिल डे परेड (Bastille Day Parade) समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन (Emmanuel Macron) ने पीएम मोदी को इस समारोह के लिए आमंत्रित किया था। इसके अलावा वह पेरिस में एक समारोह के दौरान अनिवासी भारतीयों से भी मुलाकात करेंगे। ओरली हवाईअड्डे पर फ्रांस की प्रधानमंत्री एलिज़ाबेथ बोर्न (Elisabeth Borne) ने उनका औपचारिक स्वागत किया। दस प्वाइंट्स में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पूरी यात्रा के बारे में जानिये।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय फ्रांस दौरे पर राजधानी पेरिस पहुंचे हैं। उनकी इस यात्रा के दौरान कई महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर होंगे।
- प्रधानमंत्री भारतीय समय के अनुसार शाम साढ़े सात बजे फ्रांस की सीनेट में पहुंचेंगे और सीनेट के अध्यक्ष जेरार्ड लार्चर से मुलाकात करेंगे।
- भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8.45 बजे फ्रांस की प्रधान मंत्री एलिजाबेथ बोर्न समेत कई शीर्ष नेताओं से मुलाकात करेंगे। इस दौरान दोनों देशों के आपसी संबंधों पर बातचीत होगी।
- गुरुवार को ही रात 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रतिष्ठित ला सीन म्यूजिकल (La Seine Musicale) में भारतीय समुदाय के सदस्यों को संबोधित करेंगे।
- भारतीय समय के मुताबिक रात साढ़े बारह बजे राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के निजी रात्रिभोज में शामिल होने के लिए एलिसी पैलेस (Elysee Palace) जाएंगे।
- शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी पेरिस के ऐतिहासिक बास्टिल डे परेड समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर हिस्सा लेंगे।
- शुक्रवार को पीएम मोदी की यात्रा के दौरान फ्रांस से 26 राफेल एम नौसैनिक जेट और तीन अतिरिक्त स्कॉर्पीन पनडुब्बियां खरीदने के सौदे की घोषणा होने की उम्मीद है।
- फ्रांस के रक्षा सेवाओं के कई वरिष्ठ अधिकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के साथ कई द्विपक्षीय मुद्दों पर वार्ता करेंगे। इस दौरान दोनों देशों के बीच कई रक्षा सौदों पर चर्चा होने की भी उम्मीद है।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को दोनों देशों के बीच व्यापार और आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देने के लिए बैठक करेंगे।
उधर, भारत अपनी सैन्य व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए फ्रांस से 26 राफेल लड़ाकू विमान (Rafale Combate Aircraft) और तीन स्कॉर्पीन (Scorpene) श्रेणी की पारंपरिक पनडुब्बियां (Submarine) खरीदेगा। रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को इसकी मंजूरी दे दी। रक्षा अधिग्रहण परिषद (DAC) की गुरुवार को हुई बैठक में इसको मंजूरी दी गई। बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की।
फ्रांस से 26 राफेल लड़ाकू विमान खरीदने को मिली मंजूरी
इसके अलावा, डीएसी ने पूंजी अधिग्रहण मामलों की सभी श्रेणियों में वांछित स्वदेशी सामग्री प्राप्त करने के लिए दिशानिर्देश निर्धारित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। यह स्वदेशी विनिर्माण के माध्यम से महत्वपूर्ण विनिर्माण प्रौद्योगिकियों और रक्षा प्लेटफार्मों/उपकरणों के जीवन-चक्र निर्वाह में ‘आत्मनिर्भरता’ हासिल करने में मदद करेगा।
