PM Modi on Nepal: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर की 2023 की हिंसा के बाद पहली बार मणिपुर पहुंचे। यहां उन्होंने हिंसा प्रभावित लोगों से मुलाकात भी की। इसके अलावा नेपाल में हुए Gen-Z युवाओं के विरोध प्रदर्शन और अंतरिम सरकार के गठन को लेकर अहम टिप्पणी भी की। उन्‍होंने नेपाल को करीबी दोस्‍त बताया और अंतरिम प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेने वाली सुशीला कार्की को बधाई दी। पीएम मोदी ने इस दौरान नेपाल में सकारात्मकता को बढ़ावा देने की बात भी कही।

बता दें कि नेपाल में सोशल मीडिया पर केपी शर्मा ओली की सरकार ने बैन लगा दिया था। इसको लेकर जेन जी युवाओं ने उग्र प्रदर्शन किया था। इसके चलते केपी शर्मा ओली की सरकार को इस्तीफा तक देना पड़ गया था। इसके बाद अब अंतरिम पीएम के रूप में सुशीला कार्की ने शपथ ली है। मणिपुर में पीएम मोदी ने कहा कि भारत और नेपाल साझा इतिहास और आस्‍था से जुड़े हैं।

आज की बड़ी खबरें…

मणिपुर से नेपाल को संदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा है कि मणिपुर की इस धरती से मैं नेपाल के मेरे साथियों से भी बात करूंगा। हिमालय की गोद में बसा नेपाल भारत का एक मित्र है। करीबी दोस्‍त है। प्रधानमंत्री मोदी ने सुशीला कार्की को बधाई देते हुए कहा कि 140 करोड़ भारतीयों की ओर से मैं श्रीमती सुशीला जी को नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में पदभार ग्रहण करने पर हार्दिक बधाई देता हूं।

यह भी पढ़ेंः सुशीला कार्की बनीं नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री, पहली बार महिला के हाथ में आई देश की कमान

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मुझे विश्वास है कि वह नेपाल में शांति, स्थिरता और समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करेंगी। साथ ही कहा कि नेपाल की पहली महिला प्रधानमंत्री के रूप में सुशीला जी का आना, महिला सशक्तिकरण का बहुत उत्तम उदाहरण है।

यह भी पढ़ेंः ‘तीन साल की बेटी ने पूछा- पापा कहां हैं?’ गोलीबारी के बाद पहली बार सामने आईं चार्ली कर्क की पत्नी, सुनाया भावुक किस्सा

लोकतांत्रिक मूल्य सर्वोपरि…- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं नेपाल के प्रत्येक व्यक्ति की सराहना करता हूं, जिसने लोकतांत्रिक मूल्यों को सर्वोपरि माना है। नेपाल में हाल की घटनाओं में एक बात जो ध्यान से छूट गई है, वह यह है कि पिछले कुछ दिनों में नेपाल के युवा सड़कों की सफाई करते देखे गए हैं। मैंने इसे सोशल मीडिया पर भी देखा है। यह नेपाल के पुनरुत्थान का संकेत है। मैं नेपाल को अपनी शुभकामनाएं देता हूं।

यह भी पढ़ेंः भारत-चीन सीमा पर अब कैमरे बढ़ाएंगे भरोसा, तनाव घटाने के इस नए फॉर्मूले पर आगे बढ़े दोनों देश

नेपाल के नवोदय का संकेत- पीएम मोदी

इस दौरान ही पीएम मोदी ने कहा कि नेपाल में हुए घटनाक्रम में एक और बात विशेष रही है…जिसकी ओर लोगों का ध्यान नहीं गया। पिछले दो-तीन दिनों से नेपाल के युवक-युवतियां… नेपाल की सड़कों पर सफाई और रंग-रोगन का काम बड़ी मेहनत और पवित्रता के भाव से करते हुए देखे जा रहे हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि सोशल मीडिया पर आ रही उनकी ये तस्वीरें मैंने भी देखी हैं। उनकी ये सकारात्मक सोच, ये सकारात्मक कार्य न केवल प्रेरणादायक है, बल्कि ये नेपाल के नवोदय का स्पष्ट संकेत भी है। उन्होंने कहा कि मैं नेपाल को उसके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं।

यह भी पढ़ेंः ट्रंप टैरिफ विवाद के बीच भारत-अमेरिका में होगी डील? समझिए क्यों रक्षा समझौते से चीन-पाकिस्तान की बढ़ेगी टेंशन