Subhas Chandra Bose Jayanti 2020, Balasaheb Thackeray Birth Anniversary, PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (23 जनवरी) को नेता जी की जयंती पर कहा कि भारत सुभाष चंद्र बोस के साहस और उपनिवेशवाद के खिलाफ लड़ाई में उनके अमिट योगदान का हमेशा आभारी रहेगा। इसके बाद पीएम ने शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे को भी नमन किया। बता दें कि 23 जनवरी को ही ठाकरे की भी जयंती है। पीएम मोदी ने कहा कि बाला साहेब ने जनता से जुड़े मुद्दों को उठाने से कभी संकोच नहीं किया।

नेता जी को किया नमन: सुभाष चंद्र बोस को उनकी 123वीं जयंती पर श्रद्धांजलि देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वह भारतीयों की उन्नति और कल्याण के लिए खड़े हुए। उन्होंने ‘नेताजी’ के नाम से पहचाने जाने वाले बोस का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘23 जनवरी 1897 को जानकीनाथ बोस ने अपनी डायरी में लिखा, ‘दोपहर में बेटे का जन्म हुआ।’ यही बेटा साहसी स्वतंत्रता सेनानी और विचारक बना जिसने अपना जीवन भारत की स्वतंत्रता के लिए समर्पित कर दिया।’’

Hindi News Live Hindi Samachar 23 January 2020: देश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पीएम ने बाल ठाकरे को उनकी जयंती पर दी श्रद्धांजलि: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे को भी गुरुवार को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी और कहा कि उन्होंने जनता से जुड़े मुद्दों को उठाने से कभी संकोच नहीं किया। ठाकरे का पुणे में 1926 में जन्म हुआ था।

प्रधानमंत्री का ट्वीट: पीएम मोदी ने ट्विटर पर कहा, ‘‘महान बालासाहेब ठाकरे को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि। साहसी और अदम्य, वह जन कल्याण के मुद्दों को उठाने से कभी नहीं हिचकिचाए।’’ मोदी ने कहा कि ठाकरे को हमेशा भारतीय लोकाचार और मूल्यों पर गर्व रहा और वह लाखों लोगों के लिए प्रेरणा बने रहेंगे। बता दें कि शिवसेना ने भाजपा के साथ दशकों पुराने गठबंधन को तोड़ते हुए हाल ही में एनसीपी और कांग्रेस के समर्थन से महाराष्ट्र में सरकार बनाई है।