उरी हमले के बाद रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कटु वचन सुनने पड़े। खबर है कि पीएम ने पर्रिकर से कहा है कि वे अपने गृह राज्‍य गोवा के बजाय सीमा पर हो रही घटनाओं पर ज्‍यादा ध्‍यान दें। द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार सरकारी सूत्रों ने बताया कि नरेंद्र मोदी ने रक्षा मंत्री को संदेश दिया है कि उन्‍हें सीमा पर चल रहे घटनाक्रम में अपनी भूमिका बढ़ानी होगी। रिपोर्ट के अनुसार सूत्रों ने बताया, ”यदि यह एक अंदरुनी आतंकी हमला होता तो निसंदेह गृह मंत्री की भूमिका बढ़ जाती। लेकिन उरी सीमा पर मौजूद है और वहां पर हमला घुसपैठियों के कारण हुआ। यह रक्षामंत्री के दायरे में आता है।”

जिस समय उरी में हमला उस वक्‍त पर्रिकर गोवा में थे। सूचना मिलने के बाद वे दिल्‍ली गए और वहां से श्रीनगर। श्रीनगर में उन्‍होंने घायल सैनिकों के हालचाल जाने और दिल्‍ली आकर पीएम मोदी को रिपोर्ट किया। उरी हमले को लेकर क्‍या कदम उठाए जा सकते हैं इस बारे में पीएम मोदी ने राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल सहित खुफिया एजेंसियों से राय मांगी है। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर पिछले कुछ महीनों से हर सप्‍ताह गोवा जा रहे हैं। इस दौरान वे सभाओं को संबोधित कर रहे हैं। साथ ही संदेश दे रहे हैं कि विधानसभा चुनावों में जिम्‍मा उनके पास ही होगा। गोवा में अगले साल चुनाव होने हैं।

सुबह बेहद आक्रामक मूड में थे मोदी, क्‍या करेंगे उरी हमले का पलटवार?

[jwplayer QcN0lZbw]

उरी हमले के बाद गोवा के मुख्‍यमंत्री लक्ष्‍मीकांत परसेकर ने एक तरह से केंद्र सरकार पर हमला बोला। उन्‍होंने कहा, ”जो कुछ भी हुआ वह दुर्भाग्‍यपूर्ण है। मुझे लगता है कि भारत सरकार को इस क्षेत्र में और आक्रामक होना पड़ेगा। भविष्‍य में इस तरह की घटनाएं ना हो इसके लिए पर्याप्‍त कदम उठाने होंगे।” गोवा में भाजपा इस समय सरकार में है। उसके लिए यहां पर समस्‍या आरएसएस ने खड़ी कर रखी है। गोवा आरएसएस के पूर्व प्रमुख सुरेश वेलिंगकर भाजपा के खिलाफ है। इसके चलते उन्‍हें पद से हटा दिया गया। अब वे शिवसेना के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव में उतरने की तैयारी में है।

फौजी ने साथियों को सुनाई कविता- कश्‍मीर तो होगा लेकिन पाकिस्‍तान नहीं, उरी हमले के बाद वायरल हुआ वीडियो

[jwplayer 5DvsPgeO]

Viral Video: तब पाकिस्तानी हमलों पर मोदी ने मनमोहन से कहा था- डूब मरो…