पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकसभा से बड़ी हुंकार भरते हुए कहा है कि इस बार देश का जैसा मिजाज चल रहा है, एनडीए का आंकड़ा 400 पार हो जाएगा और बीजेपी अकेले अपने दम पर 370 से ज्यादा सीटें जीतेगी। पीएम का ये बयान चर्चा में आ गया है, उनकी तरफ से ऐसा टारगेट सेट किया गया है, जो हर मायने में महत्वकांक्षी है। अभी तक आजाद भारत में सिर्फ राजीव गांधी की सरकार को ही 400 पार सीटें मिली थीं।

अब पीएम मोदी ने हुंकार भर दी है कि ये देश एनडीए को 400 पार लेकर जा रहा है, वहीं अकेले बीजेपी को ही 370 सीटें मिलेंगी। पीएम ने कई मौकों पर अपने भाषण में कहा कि वे तीसरे कार्यकाल के लिए भी लौटने वाले हैं, उनका साफ कहना रहा कि उस तीसरे कार्यकाल में विकास के और बड़े काम किए जाएंगे।

पीएम मोदी ने बिना नाम लिए राहुल गांधी पर भी बड़ा निशाना साधा। उनका कहना रहा कि कांग्रेस को एक अच्छा विपक्ष बनने का बहुत बड़ा अवसर मिला और 10 साल कम नहीं होते। लेकिन 10 साल में उस दायित्व को निभाने में भी वे पूरी तरह विफल रहे। जब वे खुद विफल हो गए तो विपक्ष में और भी होनहार लोग हैं उन्हें भी उभरने नहीं दिया..एक ही प्रोडक्ट बार-बार लॉन्च करने के चक्कर में कांग्रेस की दुकान पर ताला लगाने की नौबत आ गई है।

इसके अलावा पीएम मोदी ने अपनी सरकार की उपलब्धियों का भी कई मौकों पर बखान किया। उनका कहना रहा कि जिन उपलब्धियों का देश लंबे समय से इंतजार कर रहा था वे सारे काम हमने दूसरे कार्यकाल में पूरे होते देखे। हम सबने 370 खत्म होते देखा… नारी शक्ति वंदन अधिनियम दूसरे कार्यकाल में कानून बना। अंतरिक्ष से लेकर ओलम्पिक तक, सशस्त्र बलों से संसद तक नारी शक्ति के सामर्थ्य की गूंज उठ रही है।