लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) को लेकर कुछ दिन में ही निर्वाचन आयोग (Election Commission) आधिकारिक ऐलान करने वाला है। इससे पहले बीजेपी पूरी तरह से आक्रामक मोड में है। दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज अपने दूसरे कार्यकाल के मंत्रियों के साथ आखिरी बैठक की। इस बैठक में प्रधानमंत्री ने मंत्रियों को सलाह दी है कि वे किसी भी तरह का विवादित बयान न दें, जो कि चुनावी माहौल में पार्टी के लिए मुसीबतें बढ़ाने वाला हो।
मंत्रिपरिषद की आखिरी बैठक में पीएम मोदी ने मंत्रियों को करीब 1 घंटे तक संबोधित। इस मामले में सूत्रों ने बताया कि पीएम मोदी ने मंत्रियों को कहा कि वह बोलने में परहेज करें, सोच समझकर बोलें। उन्होंने कहा कि बोलना है तो योजनाओं पर बोलें, विवादित बयानों से बचें। इस दौरान ही पीएम ने डीप फेक की डिजिटल समस्या का भी जिक्र किया।
पीएम मोदी ने मंत्रियों को डीप फेक से बचने की सलाह दी और कहा कि आवाज बदलकर धोखा देने की जो कोशिश की जाती है, उससे सतर्क रहें। उन्होंने कहा कि मैंने राज्यसभा के सांसदों को चुनाव लड़ने को कहा था, जिसमें से कई लड़ेंगे। पीएम मोदी ने इस दौरान जून में पेश होने वाले बजट को लेकर भी रोडमैप तैयार करने को कहा है।
नई सरकार का बना लिया प्लान
पीएम मोदी ने इस दौरान मई 2024 में नई सरकार के गठन के बाद तत्काल कार्यान्वयन के लिए एक 100-दिवसीय एजेंडे पर भी काम करने को लेकर बात की। पीएम ने विभागों की कार्ययोजना और विचार रेडी रखने के आदेश दिए और कहा कि मंत्रियों और अधिकारी अपने रिकॉर्ड्स जरूर चेक करें कि अतीत में निर्णय कैसे हुए, पिछले 25 वर्षों में विचार कैसे बदल गए, और काम में क्या बदलवा हुए हैं।
पेंडिंग केसों पर बोले गृहमंत्री अमित शाह
पीएम ने एक बार फिर मिनिमम गवर्नमेंट और मैक्सिमम गवर्नेंस के नारे का जिक्र किया। इस दौरान पीएम ने सचिवों से कहा कि आज जो इस बैठक में प्रजेंटेंशन और सुझाव आया है। उस पर जल्द काम शुरू होना चाहिए। वहीं इस बैठक के दौरान ही केंद्रीय गृहमंत्री ने भी बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अदालतों में जो मामले लंबित है,उसके लिए उपाय करने चाहिए, ताकि कोर्ट में लंबित मामले कम हों और काम स्मूथ हो।
आज की बैठक में मंत्रिपरिषद ने विकसित भारत 2047 के विजन डॉक्यूमेंट और अगले 5 वर्षों की विस्तृत कार्ययोजना पर भी चर्चा की है। विकसित भारत का रोडमैप 2 साल से अधिक की गहन तैयारी का परिणाम है।