PM Modi Kanpur Full Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कानपुर से भी पाकिस्तान को चेतावनी दी है, उनकी तरफ से कनपुरिया अंदाज में भी पड़ोसी मुल्क को उसका सही स्थान बताया गया है। पीएम ने एक बार फिर ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र कर भारतीय सेना की जमकर तारीफ की है, उनकी तरफ से मेक इन इंडिया की ताकत का भी अहसास करवाया गया है। इसके अलावा पीएम मोदी ने कानपुर को कई तोहफे भी दिए हैं। यहां जानते हैं पीएम मोदी के कानपुर संबोधन की बड़ी बातें-
- पीएम मोदी ने कहा कि operationsindoor में दुनिया ने भारत के स्वदेशी हथियारों और मेक इन इंडिया की ताकत भी देखी है। हमारे भारतीय हथियारों ने और ब्रह्मोस मिसाइल ने दुश्मन के घर में घुसकर तबाही मचाई है। जहां टारगेट तय किया, वहां धमाके किए।
- पीएम मोदी ने जोर देकर बोला कि पाकिस्तान का State और Non State एक्टर का खेल अब चलने वाला नहीं है। अगर मैं सीधे-सीधे कानपुरिया में कहूं कि दुश्मन कहीं भी हो, होंक दिया जाएगा।
- एटम बम का जिक्र कर पीएम ने दो टूक कहा कि पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने आतंक के खिलाफ अपनी लड़ाई में तीन सूत्र स्पष्ट रूप से तय किए हैं। भारत हर आतंकी हमले का करारा जवाब देगा, उसका समय, तरीका और शर्तें हमारी सेनाएं खुद तय करेंगी। भारत अब एटम बम की गीदड़भभकी से नहीं डरेगा और न ही उसके आधार पर कोई फैसला लेगा। आतंक के आका और आतंक की सरपरस्त सरकार को भारत एक ही नजर से देखेगा।
- ऑपरेशन सिंदूर पर बड़ा अपडेट देते हुए पीएम मोदी ने बोला कि मैं फिर कहना चाहता हूं कि operationsindoor के दौरान जो दुश्मन गिड़गिड़ा रहा था, वो किसी धोखे में न रहे।
- सीजफायर पर बड़ा बयान देते हुए पीएम मोदी ने बताया कि हमारी सेना ने ऐसा पराक्रम किया कि पाकिस्तानी सेना को गिड़गिड़ा कर युद्ध रोकने की मांग करने पर मजबूर होना पड़ा। स्वतंत्रता संग्राम की इस धरती से मैं सेना के इस शौर्य को बार-बार सैल्यूट करता हूं।
- शुभम द्विवेदी का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पहलगाम के कायराना हमले में हमारे कानपुर के बेटे शुभम द्विवेदी भी बर्बरता का शिकार हुए। बेटी एशनया की वो पीड़ा, वो कष्ट और भीतर का आक्रोश हम सब महसूस कर सकते हैं।
- आतंकियों पर हुई कार्रवाई के बारे में बताते हुए मोदी ने बोला कि हमारी बहनों-बेटियों का वही आक्रोश operationsindoor के रूप में पूरी दुनिया ने देखा है। हमने पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकाने, घर में घुसकर, सैंकड़ों मील अंदर जाकर तबाह कर दिए।
- विकास कार्यों के बारे में बात करते हुए पीएम ने कहा कि एक समय जहां से पारंपरिक उद्योग पलायन कर रहे थे। वहां अब डिफेंस सेक्टर की बड़ी कंपनियां आ रही हैं। यहां पास में ही अमेठी में AK203 राइफल का निर्माण शुरू हो चुका है। #OperationSindoor में जिस ब्रह्मोस मिसाइल ने दुश्मनों को सोने नहीं दिया, उस ब्रह्मोस मिसाइल का भी नया पता है-उत्तर प्रदेश।
ये भी पढ़ें- आज की हर बड़ी खबर
ये भी पढ़ें- मोदी ने किसे कहा थैंक्यू?