प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो दिन की सिक्किम यात्रा पर यहां पहुंचे। वे इस राज्य को पूर्ण ऑर्गेनिक राज्य घोषित करेंगे। राज्यपाल श्रीनिवास पाटिल, मुख्यमंत्री पवन चामलिंग और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों व राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने यहां लिबिंग सैन्य हैलीपैड पहुंचने पर प्रधानमंत्री की अगवानी की।
मोदी ने यहां पहुंचने पर भारतीय सेना के ब्लैक कैट डिवीजन और सिक्किम पुलिस के जवानों की ओर से दी गई सलामी गारद का निरीक्षण किया। प्रधानमंत्री का काफिला इसके बाद चिंतन भवन रवाना हुआ जहां वह सतत कृषि एवं किसान कल्याण विषयक एक राष्ट्रीय सम्मेलन का औपचारिक शुभारंभ करेंगे। फूलों और तिरंगे झंडे लिए लोग उस मार्ग के दोनों ओर खड़े थे जिससे गुजरकर मोदी सम्मेलन स्थल की ओर रवाना हुए।
Read Also: भारत का पहला पूर्ण जैविक राज्य बना सिक्किम
मोदी का पहले दिन के कार्यक्रम का अंत शाम को मनन केंद्र में आयोजित संगीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम से होगा।