India-UK Relationship: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने मंगलवार को यूनाइटेड किंगडम के किंग चार्ल्स III (King Charles III) के साथ बात की और दोनों ने जलवायु, जैव विविधता के संरक्षण, जी-20 समेत कई मुद्दों पर चर्चा की।
प्रधानमंत्री मोदी (Narendra Modi) ने ट्वीट कर कहा कि पर्यावरण संरक्षण, जलवायु और राष्ट्रमंडल सहित आपसी हित के मुद्दों पर किंग चार्ल्स III (King Charles III) के साथ बात करना खुशी की बात थी। साथ ही भारत की जी20 अध्यक्षता की प्राथमिकताओं और मिशन लाइफ की संभावनाओं पर भी चर्चा की है।
दोनों की बातचीत फोन पर हुई। जिसकी जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय ने दी है।
King Charles III को PM Narendra Modi ने दी बधाई
प्रधानमंत्री कार्यालय के बयान में कहा गया है कि ब्रिटेन के शासक का पद ग्रहण करने के बाद चूंकि यह प्रधानमंत्री की किंग चार्ल्स तृतीय के साथ पहली बातचीत थी, इसलिए मोदी ने उनके अत्यंत सफल शासन की कामना की और उन्हें बधाई दी है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि टेलीफोन कॉल के दौरान आपसी हित के कई विषयों पर चर्चा की गई, जिसमें जलवायु कार्रवाई, जैव विविधता का संरक्षण जैसे कई मुद्दे शामिल थे। प्रधानमंत्री ने इन पर किंग चार्ल्स III (King Charles III) की स्थायी रुचि और वकालत के लिए अपनी प्रशंसा व्यक्त की है।
G-20 अध्यक्षता के लिए भारत की प्राथमिकताओं पर भी हुई बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किंग चार्ल्स III (King Charles III) को डिजिटल सार्वजनिक वस्तुओं के प्रचार सहित जी20 अध्यक्षता के लिए भारत की प्राथमिकताओं के बारे में जानकारी दी। पीएमओ ने कहा कि उन्होंने मिशन लाइफ-लाइफस्टाइल फॉर एनवायरनमेंट की प्रासंगिकता के बारे में भी बताया, जिसके जरिए भारत पर्यावरण की दृष्टि से टिकाऊ जीवनशैली को बढ़ावा देना चाहता है।
दोनों नेताओं ने राष्ट्रमंडल राष्ट्रों और इसके कामकाज को और मजबूत करने के तरीकों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया। उन्होंने दोनों देशों के बीच बेहतरी के रूप में कार्य करने और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर दोनों देशों की भूमिका को मजबूत और अच्छा कदम बताया। किंग चार्ल्स III हाल ही में अपनी मां क्वीन एलिजाबेथ के निधन के सिंहासन पर बैठे हैं।