लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है और इससे पहले लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यों के दौरे पर हैं। उत्तर प्रदेश के बाद अब पीएम गुजरात के दौरे पर हैं, जो कि लोकसभा चुनाव के लिहाज से बीजेपी के लिए अहम है। पिछले चुनावों के दौरान बीजेपी ने 26 की 26 सीटें हासिल कर ली थीं। ऐसे में गुजरात के जामनगर पहुंचे पीएम मोदी ने आज रात ही एक रोड शो किया जिसमें सड़क के दोनों ही किनारों पर बीजेपी समर्थकों की भारी भीड़ देखने को मिली है। लोगों ने पीएम मोदी का आधी रात में भी अपने शहर में अभिवादन किया और उनके काफिले पर फूलों की बारिश कर दी।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी रविवार को गुजरात में कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि गुजरात के लिए कल का दिन विशेष दिन है। उद्घाटन की जा रही कई परियोजनाओं में ओखा मुख्य भूमि और बेयट द्वारका को जोड़ने वाला सुदर्शन सेतु भी शामिल है। यह एक आश्चर्यजनक परियोजना है जो कनेक्टिविटी को अभूतपूर्व विस्तार देगी। बता दें कि पीएम मोदी अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे में देश भर में स्वास्थ्य, सड़क, रेल, ऊर्जा और पर्यटन से संबंधित 52,250 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की शुरुआत करने वाले हैं।
पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर पीएमओ ने जानकारी भी शेयर की है जिसके मुताबिक पीएमओ की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी गुजरात के राजकोट, आंध्र प्रदेश के मंगलगिरी, पंजाब के बठिंडा, उत्तर प्रदेश के रायबरेली और पश्चिम बंगाल के कल्याणी में चार नवनिर्मित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का उद्घाटन करने वाले हैं।
पीएम मोदी ने दिसंबर 2020 में डिजिटल माध्यम के जरिये राजकोट एम्स की आधारशिला रखी थी और पीएम मोदी द्वारका में पीएम मोदी कराब 980 करोड़ रुपये की लागत से बने ओखा मुख्य भूमि और बेयट द्वारका द्वीप को जोड़ने वाले सुदर्शन सेतु का उद्घाटन करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी राज्य और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI), रेलवे, ऊर्जा और पेट्रो रसायन, सड़क एवं भवन, बंदरगाह और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण जैसे केंद्रीय विभागों की 48,000 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे करेंगे। इनमें से 35700 करोड़ की योजनाएं केवल गुजरात के लिए ही हैं।