प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को आदमपुर स्थित वायुसेना एयरबेस पर इंडियन एयरफोर्स के वीर जवानों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने इंडियन एयरफोर्स के जवानों को संबोधित भी किया। पीएम नरेंद्र मोदी ने तीनों सेनाओं और BSF के शूरवीरों को सैल्यूट करते हुए कहा कि आपने भारतीयों का सीना चौड़ा कर दिया, आपने इतिहास रच दिया, दशकों तक आपके पराक्रम की चर्चा होगी।
उन्होंने कहा, “जिस पाकिस्तानी सेना के भरोसे ये आतंकी बैठे थे, उसे भारत की तीनों सेनाओं ने उस पाकिस्तानी सेना को भी धूल चटा दी है। आपने पाकिस्तानी फोर्स को भी बता दिया, पाकिस्तान में ऐसा कोई ठिकाना नहीं है, जहां बैठकर आतंकवादी चैन की सांस ले सकें। हम घर में घुसकर मारेंगे और बदले का एक मौका तक नहीं देंगे। हमारे ड्रोन्स, हमारी मिसाइलें उनके बारे में सोचकर पाकिस्तान को कई दिन तक नींद नहीं आएगी।”
रात के अंधेरे में भी हम सूरज उगा देते हैं, दुश्मन को सुनाई देता है ‘भारत माता की जय’- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आदमपुर एयरबेस पर कहा कि ‘भारत माता की जय’ केवल नारा नहीं है, बल्कि हमारे सैनिकों का राष्ट्र के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने का संकल्प है। उन्होंने कहा कि जब हमारे ड्रोन, मिसाइलें दुश्मनों पर प्रहार करती हैं तो उन्हें ‘भारत माता की जय’ सुनाई देती है।
भारत गौतम बुद्ध और गुरु गोविंद सिंह की धरती
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत गौतम बुद्ध और गुरु गोविंद सिंह की धरती है, हमारे दुश्मन भूल गए कि उन्होंने भारत की सशस्त्र सेनाओं को चुनौती दी। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के आकाओं को अहसास हो गया है कि भारत पर बुरी नजर डालने का मतलब केवल उनका विनाश होगा।
उन्होंने कहा कि भारत के ड्रोन्स और मिसाइलों के बारे में सोचकर पाकिस्तान को लंबे समय तक नींद नहीं आएगी। पाकिस्तान के नापाक मंसूबों को हमारी सेना ने हर बार नाकाम किया है। पाकिस्तान के लिए हमारी ‘लक्ष्मण रेखा’ बहुत स्पष्ट है, हम किसी भी आतंकी हमले का जवाब हम अपनी शर्तों पर देंगे।
ओवैसी ने शहबाज शरीफ और आसिम मुनीर से पूछ लिया चुभने वाला सवाल?