Maharashtra Assembly Elections Result: महाराष्ट्र में महायुति की सरकार की वापसी हो रही है। राज्य में बीजेपी और उसके सहयोगी संगठनों को प्रचंड जीत मिलने पर पीएम नरेंद्र मोदी की तरफ से प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने X पर पोस्ट कर कहा,”‘…एकजुट होकर हम और भी ऊंची उड़ान भरेंगे! एनडीए को ऐतिहासिक जनादेश देने के लिए महाराष्ट्र के अपने भाइयों-बहनों, खासकर युवाओं और महिलाओं का दिल से आभार… मैं लोगों को भरोसा दिलाता हूं कि हमारा गठबंधन महाराष्ट्र की प्रगति के लिए काम करता रहेगा…”
झारखंड के चुनाव नतीजों पर पीएम नरेंद्र मोदी ने क्या कहा? – पीएम नरेंद्र मोदी ने X पर पोस्ट कर कहा, “मैं झारखंड के लोगों को हमारे प्रति उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं। हम लोगों के मुद्दों को उठाने और राज्य के लिए काम करने में हमेशा सबसे आगे रहेंगे। मैं राज्य में उनके प्रदर्शन के लिए झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन को भी बधाई देता हूं।”
Maharashtra, Jharkhand Election Results 2024 LIVE