Donald Trump Gaza Peace Plan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के गाजा के लिए लाए गए शांति प्रस्ताव की तारीफ की है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “गाजा में शांति प्रयासों में निर्णायक प्रगति के बीच, हम राष्ट्रपति ट्रम्प के नेतृत्व का स्वागत करते हैं। बंधकों की रिहाई के संकेत एक महत्वपूर्ण कदम हैं। भारत स्थायी और न्यायसंगत शांति की दिशा में सभी प्रयासों का दृढ़ता से समर्थन करता रहेगा।”
हमास सभी इजरायली बंधकों और मृतकों के शवों को रिहा करने और क्षेत्र में युद्ध खत्म करने के लिए बातचीत शुरू करने पर सहमत हो गया। हमास ने गाजा का प्रशासन फिलिस्तीनी टेक्नोक्रेट्स के एक स्वतंत्र निकाय को सौंपने पर भी सहमति जताई। हमास ने सत्ता सौंपने और बंधकों को मुक्त करने की इच्छा जाहिर की, लेकिन कहा कि ट्रंप के प्रस्ताव के कई पहलुओं पर अभी भी बातचीत की जरूरत है।
गाजा पर तुरंत बमबारी रोकनी चाहिए- ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल को गाजा पर बमबारी तुंरत रोकने के लिए कहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर पोस्ट कर ट्रंप ने लिखा, “इजरायल को गाजा पर बमबारी तुरंत रोकनी चाहिए, ताकि हम बंधकों को सुरक्षित और जल्दी से बाहर निकाल सकें। अभी ऐसा करना बहुत खतरनाक है। हम पहले से ही इस पर चर्चा कर रहे हैं कि किन बारीकियों पर काम करना है। यह सिर्फ गाजा की बात नहीं है, यह मध्य पूर्व में लंबे समय से चाही जा रही शांति की बात है।”
ये भी पढे़ं: डोनाल्ड ट्रंप का 20-सूत्री प्लान क्या है
डोनाल्ड ट्रंप ने इन देशों को दिया धन्यवाद
डोनाल्ड ट्रंप ने एक वीडियो मैसेज भी पोस्ट किया है और उन्होंने मिडिल ईस्ट में शांति स्थापित करने में मदद करने वाले सभी देशों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, “मैं इस आयोजन में मेरी मदद करने वाले देशों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। इतने सारे लोगों ने कड़ा संघर्ष किया। यह एक बड़ा दिन है। देखते हैं क्या होता है। हमें अंतिम निर्णय लेना है और उसे ठोस रूप देना है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मैं बंधकों के अपने माता-पिता के पास वापस लौटने का इंतजार कर रहा हूं। कुछ बंधक दुर्भाग्य से, आप जानते हैं कि वे किस हालत में हैं।”
ये भी पढे़ं: डोनाल्ड ट्रंप का नया गाजा पीस प्लान उनकी पिछली योजनाओं से अलग कैसे, आगे क्या हैं चुनौतियां?