प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित कर विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने अपने संबोधन के शुरुआत में कहा कि राजदरबारी सिर्फ एक ही परिवार के गीत गाते हैं। पीएम मोदी ने पहले चरण में मतदान को उत्साहजनक बताया और कहा कि पहले चरण में विकास के लिए पड़े हैं। लोगों ने नक्सलियों से डरे बिना मतदान किया और नक्सलियों को करारा जवाब दिया है। राज्य में कांग्रेस के शासनकाल की आलोचना करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि लोकतंत्र का गला दबाया गया और राज्य को बदनाम करने की कोशिश की गई। भाजपा शासनकाल की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमारा एक ही मंत्र है सबका साथ, सबका विकास।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान छत्तीसगढ़ की जनता से मतदान के दूसरे चरण में पूरे उत्साह से मतदान करने की अपील की और बुलेट का जवाब बैलेट से देने की अपील की। बता दें कि पहले चरण में छत्तीसगढ़ में खूब मतदान हुआ है। पीएम मोदी ने लोगों से दूसरे चरण के मतदान में पहले चरण का रिकॉर्ड तोड़ने की अपील की। प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर जाति-धर्म के आधार पर भेदभाव की राजनीति करने का आरोप लगाया। पीएम ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के शासनकाल में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ का बंटवारा किया गया था और यह बंटवारा शांतिपूर्ण तरीके से हुआ और आज दोनों राज्य तेज गति से विकास की राह पर बढ़ रहे हैं। वहीं कांग्रेस के समय में आंध्र प्रदेश और तेलंगाना का बंटवारा हुआ और इस दौरान हिंसा की खूब घटनाएं हुईं।
विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ये लोग अभी भी इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि कोई ‘चायवाला’ प्रधानमंत्री कैसे बन सकता है? अब वो कह रहे हैं कि ‘चायवाला’ प्रधानमंत्री एक महान व्यक्ति की बदौलत बना! बता दें कि हाल ही में कांग्रेस सांसद शशि थरुर ने अपने एक बयान में कहा था कि पंडित जवाहरलाल नेहरु के कारण ही आज एक ‘चायवाला’ प्रधानमंत्री बना है। पीएम मोदी ने कहा कि “मैं चुनौती देता हूं कि परिवार से बाहर के किसी अच्छे नेता को 5 साल के लिए पार्टी का अध्यक्ष बनाया जाए, तब मैं मानूंगा कि पंडित नेहरु ने सही मायनों में लोकतांत्रिक व्यवस्था बनायी थी।”
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को नींद नहीं आ रही है कि ये हमारे परिवार की विरासत, हमारी राजगद्दी को ये ‘चायवाला’ कैसे चुरा ले गया? नोटबंदी के मुद्दे पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ‘यहां बैठा हुआ एक भी व्यक्ति नोटबंदी के लिए आज रो नहीं रहा है, अकेला एक परिवार रो रहा है।’