PM Narendra Modi Birthday: आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन है। नरेंद्र मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात के वडनगर में जिले में हुआ था। उनके पिता का नाम दामोदर दास मूलचंद मोदी और मां का नाम हीराबेन है। प्रधानमंत्री मोदी पांच भाई-बहन हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जीवन काफी रोचक रहा है।

नरेंद्र मोदी ने अपने सार्वजनिक जीवन की शुरुआत आरएसएस से की थी। इसके बाद वे अपने मेहनत के दम पर गुजरात के मुख्यमंत्री बने और प्रधानमंत्री की शपथ लेने तक गुजरात के सीएम रहे। इसके बाद पिछले 11 साल से देश की सत्ता के शिखर पर बैठे हुए हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव में उनके नेतृत्व में एनडीए गठबंधन ने तीसरी बार सरकार बनाई है। पीएम मोदी से जुड़े रोचक तथ्य तो कई हैं लेकिन आज आपको कुछ दिलचस्प तथ्यों के बारे में बताते हैं।

आज की बड़ी खबरें

1- स्वतंत्र भारत में जन्मे देश के पहले पीएम

नरेंद्र मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं, जिनका जन्म आजादी के बाद हुआ था। वे 1950 में जन्मे थे। 2001 में वे गुजरात के मुख्यमंत्री बने। 2014 में प्रधानमंत्री बने। 2019 में जब बीजेप फिर जीतकर आई और वे लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री बने। इसके बाद 2024 के लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन की जीत हुई थी। इसके तहत तीसरी बार नरेंद्र मोदी ने पीएम पद की शपथ ली थी।

2- बचपन में क्या था पीएम मोदी का नाम?

नरेंद्र मोदी की शुरुआती पढ़ाई वडनगर के बीएन हाईस्कूल से हुई थी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 9वीं, 10वीं और 11वीं में संस्कृत पढ़ाने वाले शिक्षक प्रह्लाद पटेल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वे मोदी को नरिया कहते थे। वह क्लास में सच बोलने से कभी नहीं डरते थे। इसके अलावा प्रधानमंत्री के बचपन के दोस्त जासूद भाई ने बताया कि उन्हें बचपन में दोस्त एनडी कहकर बुलाते थे।

यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की बधाई, जानें दोनों नेताओं के बीच क्या बात हुई

3- सेना में जाना चाहते थे मोदी

प्रधानमंत्री मोदी को लेकर खास बात यह भी थी, कि वे बचपन में सपना देखते थे, कि वे बड़े होकर सेना में भर्ती होना चाहते थे। नरेंद्र मोदी बचपन में जामनगर स्थित सैनिक स्कूल में पढ़ाई करना चाहते थे लेकिन पैसों के अभाव के चलते ऐसा नहीं हो सका। आठ साल की उम्र में ही मोदी राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) से जुड़ गए थे।

4- बचपन में था एक्टिंग का शौक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक्टिंग का शौक था। साल 2013 में नरेंद्र मोदी पर लिखी गई किताब ‘द मैन ऑफ द मोमेंट : नरेंद्र मोदी’ के मुताबिक जब वह 13-14 साल के थे, तब उन्होंने स्कूल के लिए फंड जुटाने के लिए स्कूल के बाकी बच्चों के साथ एक नाटक में हिस्सा लिया था। ये नाटक गुजराती में था। इसका नाम पीलू फूल था।

5- पतंगबाजी का शौक और समय के पाबंद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पतंगबाजी करना काफी पसंद है। गुजरात में मुख्यमंत्री रहते हुए वह पतंगबाजी का बड़ा महोत्सव कराते थे। इसके अलावा प्रधानमंत्री को लेकर कहा जाता है कि वे बचपन से ही समय के बहुत पाबंद थे, उनकी वो आदत आज भी उनके लाइफस्टाइल में दिखती है। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि वह शरीर को स्वस्थ्य रखने के लिए नियमित योग करते हैं। इसके अलावा ध्यान भी नियमित करते हैं।