अयोध्या को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी कि शनिवार को कई सौगातें दीं। उनकी तरफ से अयोध्या में बने नए रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डे का उद्घाटन किया गया। उन्होंने वंदे भारत ट्रेन और अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने का काम भी किया। इस बीच सबसे हैरानी वाली घटना ये रही कि पीएम मोदी ने सुरक्षा प्रोटोकॉल तोड़ते हुए एक दलित महिला के घर पर चाय पी।

असल में पीएम मोदी को पता चला कि जिस महिला को उज्जवला के तहत गैस कनेक्शन मिला है, उनका घर अयोध्या में ही है। ऐसे में उन्होंने अचानक से ही वहां जाने का मन बना लिया और सुरक्षा प्रोटोकॉल को पीछे छोड़ते हुए उस दलित महिला के घर चले गए। वहां जाकर पीएम मोदी ने पूरे परिवार से मुलाकात की, सभी हैरान रह गए कि देश के प्रधानमंत्री अचानक से उनके बीच पहुंच गए।

वहां पर पीएम मोदी ने महिला से चाय बनाने के लिए कहा और कई किस्से भी सुनाए। चाय को लेकर पीएम ने कहा कि आपके यहां तो काफी मीठी चाय पीते हैं, लेकिन बनी अच्छी है। उन्होंने इस बात का जिक्र भी किया कि वे खुद चायवाले रहे हैं, ऐसे में उन्हें पता है कि अच्छी चाय कैसी होती है। इसके बाद पीएम मोदी ने महिला से पूछा कि आपको क्या सरकार की तरफ से अनाज मिल रहा है, क्या आपको घर मिला है। हर सवाल पर महिला ने हां में जवाब दिया और पीएम काफी खुश नजर आए।

पीएम ने खुद भी अपनी सरकार की कई कामियाबियों के बारे में उस परिवार को बताया और हर बात से वे सहमत नजर आए। उनकी तरफ से तो एक समय पीएम को सीधे-सीधे भगवान का तमगा तक दे दिया गया जिसे मोदी ने सहजता से लेने से इनकार कर दिया। जानकारी के लिए बता दें कि पीएम मोदी राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से ठीक पहले अयोध्या नगरी आए थे। उनकी तरफ से ना सिर्फ कई सौगातें दी गईं, बल्कि उन्होंने एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित किया। उनकी तरफ से एक भव्य रोड शो में भी हिस्सा लिया गया।