पिछले ही हफ्ते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी सांसदों से खफा होकर कहा था कि पार्टी एमपी उनके ‘गुड मार्निंग’ मैसेज का भी जवाब नहीं देते हैं। पीएम मोदी ने इस बावत बीजेपी संसदीय दल की बैठक में नाराजगी जताते हुए कहा था कि वह कई सांसदों को नमो एप पर गुड मार्निंग के साथ संदेश भेजते हैं, लेकिन चार पांच सांसदों को छोड़कर इसका कोई जवाब नहीं देता है। पीएम मोदी ने सांसदों को फटकार लगाते हुए कहा था कि कई बार तो सांसद इस मैसेज को देखते तक नहीं है। पर सांसदों को डांट की घुट्टी पिलाने के बाद पीएम मोदी की यह समस्या दूर हो गई है। अब हालात इस तरह बदले हैं कि पीएम मोदी का नमो एप सुप्रभात और गुड मार्निंग मैसेजेज के साथ भर गया है। अंग्रेजी वेबसाइट द प्रिंट ने दावा किया है कि अब बीजेपी के सांसद तकरीबन रोजाना सुप्रभात, गुड मार्निंग और अपनी रोजाना की गतिविधियों के मैसेज, तस्वीरें इस एप पर डालते हैं। बता दें कि पीएम मोदी ने महत्वपूर्ण नीतियों, और फैसलों पर चर्चा के लिए नमो एप बनवाया है। इस एप में एक ग्रुप मैसेजिंग सर्विस भी है जो व्हाट्सअप की तरह काम करता है। बीजेपी के सारे सांसद इस एप से जुड़े हैं, लेकिन पीएम द्वारा डांट लगाने के पूर्व बीजेपी के सांसद इस पर नाम मात्र के ही सक्रिय थे।

द प्रिंट ने स्क्रीन शॉट देते हुए बताया है कि इस ग्रुप मैसेजिंग में गया के सांसद हरि मांझी ने लिखा, ‘शुभ प्रभात, आपका दिन मंगलमय हो।’ अहमदाबाद पश्चिम से सांसद कीर्ति सोलंकी ने लिखा, ‘गुड मार्निंग टू ऑल फ्रेंड्स।’ दिल्ली से सांसद उदित राज ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की तस्वीर इस ग्रुप पर डाली। एक सूत्र ने बताया कि पीएम चाहते हैं कि सांसद नमो एप को देखे और उस पर आने वाली सरकार की कल्याणकारी नीतियों के बारे में जनता को बताएं। हालांकि सांसद तब इस एप पर रिस्पॉन्ड नहीं करते थे लेकिन अब स्थिति बदल गई है। बता दें कि इससे पहले पिछले साल अगस्त में भी पीएम बीजेपी सांसदों को लापरवाह रवैये के लिए उन्हें फटकार लगा चुके हैं।