प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अरब सागर में जंगी जहाज आईएएनएस विक्रमादित्‍य पर कम्‍बाइंड कमांडर्स कांफ्रेंस को संबोधित किया। करीब साढ़े तीन घंटे चली इस कॉन्‍फ्रेंस में तीनों सेनाप्रमुखों ने प्रधानमंत्री को पिछले साल के प्रदर्शन और आगे आने वाले चुनौतियों के बारे में बताया। इस मौके पर रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर, रक्षा सचिव जी मोहन कुमार, राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवाल भी मौजूद थे।

थल सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह, नौसेना प्रमुख एडमिरल आरके धवन और वायुसेना प्रमुख एयर स्‍टाफ मार्शल अरूप साहा सोमवार को ही कोच्चि पहुंच गए थे। यह पहला मौका है, जब यह सम्मेलन राजधानी दिल्ली से बाहर हुआ। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी की सलाह पर ऐसा किया गया।

पिछली कमांडर्स कांफ्रेंस में खुद पीएम मोदी ने सेनाओं को सलाह दी थी कि इस तरह की महत्वपूर्ण मीटिंग ऑपरेशनल-इलाकों और युद्धपोत पर होनी चाहिए। संयुक्त कमांडर्स कांफ्रेंस अमूमन हर साल अक्टूबर में होती है, लेकिन इस बार बिहार चुनाव के चलते यह दिसंबर में हो रही है।