प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कल के जम्मू-कश्मीर दौरे से पहले आज (1 अप्रैल) श्रीनगर में आतंकी हमला हुआ है, इस हमले में 3 जवान जख्मी हो गये हैं। आतंकियों ने यह हमला तब किया जब सेना के जवानों का एक काफिला परीमपोरा-पंथाचौक बाइपास से होकर गुजर रहा था। जैसे ही जवानों का ये काफिला वहां स्थित एक अस्पताल के पास पहुंचा आतंकवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस के मुताबिक ये घटना दोपहर सवा एक बजे की है। आतंकियों ने बेमिना के नजदीक SKIMS अस्पताल के पास फायरिंग की।
#FLASH: Army convoy attacked by terrorists in Bemina on outskirts of Srinagar city. 1 army personnel injured (J&K) (visuals deferred) pic.twitter.com/hQXflMwkfU
— ANI (@ANI) April 1, 2017
जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक आर्मी के काफिले का अंतिम वाहन आतंकियों की गोलियों का शिकार हुआ, लेकिन सेना के जवानों ने तुरंत मोर्चा संभाल लिया और आतंकवादियों को जवाब दिया। सेना और स्थानीय पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और आतंकियों की तलाशी के लिए कॉम्बिंग ऑपरेशन शुरू कर दिया है। पुलिस के मुताबिक आसपास का इलाका रिहायशी है और उन्हें शक है कि आतंकी इन्हीं घरों में छुपे में हो सकते हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल (2 अप्रैल ) जम्मू कश्मीर के दौरे पर हैं। पीएम जम्मू में चेनानी-नशीरी सुरंग का उद्घाटन करेंगे और उधमपुर में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। ये सुरंग जम्मू को श्रीनगर से जोड़ने में मील का पत्थर साबित होगी। पीएम के दौरे को देखते हुए राज्य में सुरक्षा व्यवस्था चौकस कर दी गई है। बावजूद इसके ये हमला चिंताजनक है। हमले के बाद सेना और पुलिस और भी सतर्क हो गई है। सेना सड़क पर आने-जाने वाले सभी वाहनों की तलाशी ले रही है, और हर संदिग्ध से पूछताछ कर रही है।