प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (08 अक्टूबर, 2022) को मेहसाना के मोढेरा में कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने मेहसाना के मोढेरा गांव को देश का पहला सोलर विलेज के तौर पर समर्पित किया। उन्होंने कहा कि मोढेरा सूर्य मंदिर के लिए जाना जाता था, अब इसे सौर ऊर्जा से चलने वाले गांव के नाम से भी जाना जाएगा। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोढेरा के सूर्य मंदिर में 3-डी प्रोजेक्शन मैपिंग शो का शुभारंभ किया।

पीएम मोदी ने कहा, “अब हम बिजली के लिए भुगतान नहीं करेंगे, लेकिन इसे बेचना शुरू कर देंगे और इससे कमाएंगे। कुछ समय पहले, सरकार नागरिकों को बिजली की आपूर्ति करती थी, लेकिन अब सौर पैनलों की स्थापना के साथ, नागरिक अपनी बिजली का उत्पादन करेंगे।” पीएम मोदी अपने तीन दिवसीय गुजरात दौरे के दौरान 14,600 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे।

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, मोढेरा गांव में स्‍वच्‍छ ऊर्जा परियोजना के तहत जमीन पर एक सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किया गया है। इसके अंतर्गत मोढेरा गांव में सभी आवासीय एवं सरकारी इमारतों की छतों पर 1,300 से अधिक सौर पैनल लगाए गए हैं। सभी पैनल बैटरी ऊर्जा संरक्षण प्रणाली के जरिये आपस में जुड़े हुए हैं। इसके माध्यम से गांव के सभी लोगों को 24 घंटे मुफ्त बिजली मिलेगी।

केंद्र सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया कि मोढेरा परियोजना दूरगामी नजरिये को ध्‍यान में रखकर बनाई गई है। यह परियोजना दर्शाएगी कि कैसे भारत की अक्षय ऊर्जा क्षमता आम लोगों को सशक्त बना सकती है। पीएम मोदी पिछले हफ्ते भी गुजरात दौरे पर थे और उन्होंने 3400 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया था

प्रधानमंत्री सोमवार को भरूच जिले के आमोद में होंगे जहां वह 8,000 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। पीएम मोदी सोमवार को अहमदाबाद में जरूरतमंद छात्रों के लिए शैक्षिक परिसर ‘मोदी शैक्षणिक संकुल’ का उद्घाटन भी करेंगे। वहीं शाम को पीएम जामनगर में 1,460 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

पीएम मोदी मंगलवार को राजकोट जिले के जामकंदोरना में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। वहीं इसके बाद पीएम मोदी अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में 1,300 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी गुजरात से ही मध्यप्रदेश के लिए रवाना हो जाएंगे और वह उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर के नए कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे।