दिवाली के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी जैसलमेर के लोंगेवाला पहुंचे। यहां जवानों के बीच उन्होंने दिवाली मनाई। जवानों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, आपके बीच आकर ही मेरी दिवाली पूरी होती है। प्रधानमंत्री मोदी ने बिना नाम लिए पाकिस्तान और चीन को भी सुना दिया। उन्होंने कहा कि आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, हम घुसकर मारते हैं। पीएम मोदी ने चीन पर निशाना साधते हुए कहा, हम समझना भी जानते हैं और समझाना भी जानते हैं। भारत के पास अपनी सुरक्षा की शक्ति है।
उन्होंने कहा, ‘देश की सरहद पर अगर किसी एक पोस्ट का नाम देश के सबसे ज़्यादा लोगों को याद होगा, अनेक पीढ़ियों को याद होगा, उस पोस्ट का नाम लोंगेवाला पोस्ट है। इस पोस्ट पर आपके साथियों ने शौर्य की एक ऐसी गाथा लिख दी है जो आज भी हर भारतीय के दिल को जोश से भर देती है।’
प्रधानमंत्री मोदी ने बिना चीन का नाम लिए कहा कि आज पूरी दुनिया इन विस्तारवादी ताकतों से परेशान है। उन्होंने कहा, ‘विस्तारवाद एक मानसिक समस्या है और यह अठारहवीं शताब्दी की सोच को दिखाती है। आज दुनिया जानती है कि देश अपने हितों के मामले में जरा सा भी समझौता करने वाला नहीं है। भारत का यह कद जवानों के शौर्य और पराक्रम की वजह से है। आप देश की सुरक्षा करते हैं इसीलिए भारत मुखरता से अपनी बात रखता है।’
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘इतिहास बताता है कि वही देश आगे बढ़े हैं जिनमें आक्रांताओं का मुकाबला करने की शक्ति थी।’ उन्होंने कहा अंतरराष्ट्रीय सहयोग कितना भी आगे क्यों न बढ़े लेकिन हमें सतर्क रहना चाहिए। सजगता से ही सुख और चैन रह सकता है। सक्षमता ही शांति लेकर आती है। पीएम मोदी ने लोगों से तीन आग्रह किए। उन्होंने कहा, ‘कुछ नया करने को रोजमर्रा का हिस्सा बनाइए, दूसरा- योग को नियमित रूप से करिए और तीसरा- हिंदी और अंग्रेजी के अलावा कम से कम एक भाषा जरूर सोचिए।’