प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों विदेशी दौरे पर हैं। बीते बुधवार को ब्रिटेन पहुंचे मोदी ने उसके अगले दिन यानी गुरुवार को वहां के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की, इस दौरान दोनों के बीच भारत और यूके के संबंधों को लेकर चर्चा हुई। इस दौरान पीएम मोदी ने भारत और ब्रिटेन के बीच संबंधों की बात करते हुए कहा कि हमारे लिए क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि जुनून है। ये हमारी साझेदारी का एक शानदार उदाहरण भी है।
पीएम मोदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘कभी-कभी बल्ला जरूर चूक जाता है लेकिन हम हमेशा स्ट्रेट बैट से खेलते हैं।’ उन्होंने आगे कहा, ‘हम एक हाई स्कोरिंग और मजबूत साझेदारी करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’ स्ट्रेट बैट से खेलने का अर्थ यहां पर क्रिकेट से हैं, जिसका अर्थ होता है सीधे बल्ले से बल्लेबाजी करना। बल्लेबाजी की इस कला को रक्षात्मक और अनुशासित तकनीक मानी जाती है। इस बयान के माध्यम से पीएम मोदी ने भारत और ब्रिटेन के संबंधों को लेकर स्पष्ट संदेश दिया कि दोनों देशों के बीच रिश्ते ईमानदारी, पारदर्शिता और संवाद पर आधारित है।
ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था में भारतीयों का अहम योगदान
पीएम मोदी ने अपने समकक्ष कीर स्टार्मर से कहा कि भारतीय इंग्लैंड में सिर्फ करी ही नहीं लाए, बल्कि अपनी क्रिएटिविटी, कमिटमेंट और कैरेक्टर भी लाए। उनका योगदान ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था तक ही सीमित नहीं है। बल्कि संस्कृति, खेल और सार्वजनिक सेवा में भी अपनी भूमिका निभाते स्पष्ट रूप से दिखाई दे जाते हैं।
गलवान की कड़वी यादों को भुलाकर आगे बढ़े भारत और चीन; मोदी सरकार ने लिया बेहद अहम फैसला
यूके की अर्थव्यवस्था में भारतीयों के योगदान की बात करें तो 1950 और 60 के दशक में जब बड़ी संख्या में भारतीय ब्रिटेन पहुंचे तो उन्होंने वहां रेस्तरां और टेकअवे शुरू किया। उस समय में चिकन टिक्का मसाला, विंडालू जैसे फूड मशहूर हुए। इस दौरान करी शब्द का प्रयोग भारतीय व्यंजनों के लिए इस्तेमाल किया जाने लगा। हालांकि समय का पहिया घूमा और आज भारतीय लोगों के लिए ब्रिटेन में लोगों की सोच बदली। 2021 में हुए यूके की जनगणना के अनुसार वहां लगभग 19 लाख भारतीय मूल के लोग रहते हैं। जो सभी उस देश की अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
बीते साल यूके के प्रधानमंत्री खुद एक भारतीय मूल के थे। नाम था ऋषि सुनक। उन्होंने भारतीय मूल की लड़की और मशहूर भारतीय उद्योगपति नारायण मूर्ति की बेटी से विवाह किया।