प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को फिनलैंड के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर स्टब से फोन पर बात की। स्टब ने रूस-यूक्रेन युद्ध के समाधान पर अमेरिका में यूरोप, अमेरिका और यूक्रेन के नेताओं के बीच हुई बैठकों पर चर्चा की। बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान और शांति, स्थिरता की जल्द बहाली के लिए भारत के निरंतर समर्थन को दोहराया।

प्रधानमंत्री मोदी ने फिनलैंड के राष्ट्रपति का भारत आने का दिया निमंत्रण

दोनों नेताओं ने भारत-फिनलैंड द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति की भी समीक्षा की। क्वांटम टेक्नोलॉजी, 6G, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, साइबर सुरक्षा और स्थिरता सहित उभरते क्षेत्रों में साझेदारी बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। प्रधानमंत्री मोदी ने स्टब को भारत आने का निमंत्रण भी दिया।

स्टब ने अमेरिका के साथ व्यापार तनाव के बीच भारत-यूरोपीयन यूनियन मुक्त व्यापार समझौते के जल्द समापन के लिए फिनलैंड के समर्थन की बात कही। उन्होंने 2026 में भारत द्वारा आयोजित होने वाले एआई इम्पैक्ट शिखर सम्मेलन की सफलता के लिए भी समर्थन दिया।

जापान दौरे में पीएम मोदी करेंगे बुलेट ट्रेन की यात्रा, चीन रवाना होने से पहले दोनों देश इन क्षेत्रों में बढ़ाएंगे साझेदारी

रूस-यूक्रेन युद्ध फरवरी 2022 में शुरू हुआ था। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वालोडीमीर ज़ेलेंस्की के बीच बातचीत में मध्यस्थता की पेशकश की थी। ट्रंप ने शांति समझौते की उम्मीद में 15 अगस्त को अलास्का में पुतिन के साथ एक बैठक की। इसके बाद व्हाइट हाउस में ज़ेलेंस्की और यूरोपीय नेताओं के साथ बातचीत की। हालांकि रूस ने पुतिन और जेलेंस्की के बीच द्विपक्षीय बैठक में दिलचस्पी नहीं दिखाई है।

पुतिन और जेलेंस्की कर चुके हैं प्रधानमंत्री मोदी से बात

इस बीच पुतिन और जेलेंस्की दोनों ने प्रधानमंत्री मोदी से बात की। दोनों नेताओं ने चल रहे रूस-यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान और जल्द से जल्द शांति बहाली के प्रयासों के लिए भारत के रुख को दोहराया। 18 अगस्त को पुतिन ने यूक्रेन युद्ध पर अलास्का में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बैठक के बाद पीएम मोदी से फोन पर बातचीत की थी। राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा रूसी तेल की बिक्री और खरीद पर भारत पर 50% टैरिफ लगाने के मद्देनजर दोनों नेताओं के बीच यह चर्चा महत्वपूर्ण है।