Vladimir Putin-PM Modi News in Hindi: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन किया और बात की। पुतिन ने पीएम मोदी को अलास्का में हुई अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ वार्ता को लेकर जानकारी दी। पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने यूक्रेन विवाद के शांतिपूर्ण समाधान का लगातार आह्वान किया है और इस संबंध में सभी प्रयासों का समर्थन करता है।

पीएम मोदी से पुतिन की क्या हुई बात?

पीएम मोदी ने X पर एक पोस्ट में कहा, “मेरे मित्र राष्ट्रपति पुतिन को उनके फ़ोन कॉल और अलास्का में राष्ट्रपति ट्रंप के साथ उनकी हालिया मुलाकात के बारे में जानकारी शेयर करने के लिए धन्यवाद। भारत ने यूक्रेन विवाद के शांतिपूर्ण समाधान का लगातार आह्वान किया है और इस संबंध में सभी प्रयासों का समर्थन करता है। मैं आने वाले दिनों में हमारे निरंतर आदान-प्रदान की आशा करता हूं।”

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 15 अगस्त को अलास्का में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ मुलाकात की थी। यह बैठक 4 घंटे तक चली थी और उसमें रूस यूक्रेन युद्ध को लेकर भी चर्चा हुई।

India-US Trade Deal: अमेरिकी अफसरों की टीम नहीं आएगी भारत, ट्रेड डील फंसी… आखिर क्या करेंगे पीएम मोदी?

बता दें कि मुलाकात के दौरान पुतिन ने साफ कर दिया है कि यूक्रेन के साथ युद्ध तभी खत्म हो सकता है जब इसकी असल वजह समझी जाएगी। बीबीसी के मुताबिक अलास्का बैठक के दौरन एक समय ऐसा था जब दोनों पुतिन और ट्रंप ने एक दूसरे के बगल में बैठ 10 मिनट तक बातचीत की। उस बातचीत के दौरान राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि मैं इस बात को लेकर बहुत गंभीर हूं, मैं चाहता हूं कि युद्ध खत्म हो। पुतिन ने कहा कि मेरे लिए खुद यह युद्ध एक त्रासदी से कम नहीं है। पुतिन ने कहा कि अलास्का में जो बैठक हुई है, इसे हम एक शुरुआती चरण मान सकते हैं जिसके जरिए युद्ध का अंत हो सकता है।

राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि कुछ मुद्दों पर अभी भी सहमति नहीं बन पा रही है और मैं तब कोई भी डील नहीं मान सकता जब तक असल में हर मुद्दे पर सहमति ना बन जाए। ट्रंप ने मीटिंग खत्म होने के बाद कहा कि हम किसी भी तरह के निर्णयाक निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाए।