PM Modi- Vladimir Putin: पीएम नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मंगलवार को फोन पर बात की। दोनों नेताओं के बीच कई दिनों से जारी रूस और यूक्रेन युद्ध को लेकर भी चर्चा हुई है। यह बातची्त अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से चर्चा के एक दिन बाद हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुतिन को बताया कि भारत शांतिपूर्ण समाधान चाहता है और इसके लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। रूसी राष्ट्रपति से बातचीत की जानकारी पीएम मोदी ने ट्वीट करके दी है।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि आज राष्ट्रपति पुतिन से बात की। पीएम ने कहा कि रूसी राष्ट्रपति के साथ विशेष और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के उपायों पर चर्चा की है। पीएम ने आगे कहा कि इतने दिनों से चल रहे रूस और यूक्रेन युद्ध पर भी बातचीत हुई है। पीएम ने हाल ही में यूक्रेन की यात्रा के बारे में भी पुतिन को जानकारी दी है। प्रधानमंत्री ने लिखा कि संघर्ष के शीघ्र, स्थायी और शांतिपूर्ण समाधान का समर्थन करने के लिए भारत पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। कुछ दिन पहले उन्होंने कीव में यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से मुलाकात की थी।

पीएम मोदी ने यूक्रेनी राष्ट्रपति से की थी बात

बता दें की यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि हम यानी कि भारत शुरू से ही तटस्थ नहीं है और हम शांति हमेशा से ही शांति के पक्ष में है। उन्होंने कहा था कि हम बुद्ध की धरती से आए हैं, जहां पर युद्ध के लिए बिल्कुल जगह नहीं है।

अमेरिका के राष्ट्रपति से पीएम नरेंद्र मोदी ने की बात, बांग्लादेश और यूक्रेन के हालातों पर हुई चर्चा

उन्होंने कहा था कि मैं आपको और पूरे वैश्विक समुदाय को बताना चाहता हूं कि भारत संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। यह हमारे लिए बहुत ही जरूरी है। मोदी ने कहा था कि राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ मेरी बातचीत सार्थक रही। भारत का दृढ़ विश्वास है कि शांति हमेशा बनी रहनी चाहिए। 

रूस-यूक्रेन युद्ध जारी

रूस और यूक्रेन युद्ध को दो साल से भी ज्यादा का समय हो चुका है और इसके जल्दी से खत्म होने के कोई भी आसार नजर नहीं आ रहे हैं। सोमवार को रूस ने यूक्रेन में ड्रोन और मिसाइल से हमले किए। इसमें दो लोगों की जान चली गई और राजधानी कीव के बाहरी इलाकों में आग भी लग गई थी।