पहलगाम में हुए आतंकी हमले में पाकिस्तान का हाथ माना जा रहा है। इस आतंकी हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की मौत हुई थी। इसके बाद से भारत ने कड़ी कार्रवाई करते हुए सिंधु जल समझौते को निलंबित कर दिया। इसके बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। वहीं भारत में भी इसको लेकर काफी चर्चा है। इसका जिक्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार यानी 6 मई को किया।

‘आजकल पानी को लेकर चर्चा चल रही है’

पीएम मोदी ने एक प्राइवेट न्यूज चैनल के कार्यक्रम में कहा कि आजकल पानी को लेकर चर्चा चल रही है। इसके बाद वहां पर मौजूद लोग हंसने और तालियां बजाने लगे। पीएम मोदी ने भी मुस्कुराते हुए कहा कि आप बहुत जल्दी समझ जाते हैं। उन्होंने कहा, “पहले तो भारत के हक का पानी भी देश से बाहर चला जाता था, लेकिन अब यह भारत के लाभ के लिए बहेगा और देश के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।”

पीएम मोदी ने कहा कि बड़े निर्णय लेने और उद्देश्यों को प्राप्त करने में राष्ट्रीय हित को प्राथमिकता देना और देश की क्षमता पर विश्वास करना महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा, “बड़े निर्णय लेने और उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए राष्ट्रीय हित को प्राथमिकता देना और देश की क्षमता में विश्वास रखना महत्वपूर्ण है। दशकों तक देश में विपरीत धारा चलती रही। एक समय था जब कोई बड़ा निर्णय लेने से पहले यह सोचा जाता था कि दुनिया क्या सोचेगी? हमें वोट मिलेगा या नहीं? ऐसे ही कारणों से निर्णय और बड़े सुधार अटके रहे।”

इंडियन एयरफोर्स उड़ाएगा पाक की नींद, बॉर्डर पर हवाई अभ्यास करेगा भारत; गरजेंगे राफेल-सुखोई समेत ये लड़ाकू विमान

बुधवार को भारत में मॉक ड्रिल

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। तनाव के बीच भारत कल राष्ट्रव्यापी सुरक्षा अभ्यास के लिए भी तैयार है। देशभर के 244 जिलों में बुधवार को युद्ध के हालातों को देखते हुए मॉक ड्रिल की जाएगी। मॉक ड्रिल में ब्लैक आउट भी किया जाएगा। बता दें कि रात के समय दुश्मन के हवाई हमले के दौरान ब्लैक आउट किया जाता है। 

वहीं भारतीय वायुसेना बुधवार से पाकिस्तान से लगे सीमावर्ती क्षेत्रों में दो दिवसीय सैन्य अभ्यास करेगी। इसमें राफेल, सुखोई-30 और जगुआर विमानों सहित सभी लड़ाकू विमान शामिल होंगे। यह अभ्यास मुख्य रूप से भारत-पाकिस्तान सीमा के दक्षिणी और पश्चिमी हिस्से में होगा। सूत्रों ने बताया कि इस अभ्यास में भारत के लड़ाकू विमान राफेल, सुखोई-30 एमकेआई, मिग-29, मिराज-2000, तेजस और एडब्लूएसीएस (एयरबोर्न वार्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम) विमान शामिल होंगे।