PM Modi-Spanish President in Gujarat: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज आज वडोदरा में है। यहां पर उन्होंने रोड शो किया। दोनों को देखने के लिए भारी भीड़ जुटी हुई थी। इसी बीच, एक दिव्यांग बच्ची ने पीएम मोदी और स्पेन के राष्ट्रपति को एक स्केच दिया। इसके बाद काफिले को रोका गया और वह खुद उस बच्ची से हाथ मिलाने गए और बातचीत की।
पीएम मोदी और स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज से मुलाकात के बाद दीया गोसाई ने खुशी जाहिर की है। उसने कहा कि उन्होंने सबसे पहले स्केच लिया और फिर मेरे पास आकर हाथ मिलाया। दोनों ने मुझसे बात भी की। इतना ही नहीं उसने कहा कि मैं बहुत ज्यादा खुश थी। प्रधानमंत्री मोदी ने मुझे स्पेन सरकार के अध्यक्ष पेड्रो सांचेज से मिलवाया।
टाटा एयरबस असेंबली यूनिट का किया उद्घाटन
पीएम मोदी और स्पेन के राष्ट्रपति ने सी-295 सैन्य विमान के निर्माण के लिए टाटा एयरबस की असेंबली यूनिट का उद्घाटन किया। इसके बाद दोनों वडोदरा के लक्ष्मी विलास पैलेस पहुंचे। यहां पर पीएम मोदी ने स्पेन से आए डेलिगेशन से मुलाकात की। इस दौरान पीएम मोदी और स्पेन के राष्ट्रपति ने व्यापार संबंधी एमओयू पर साइन भी किए।
एयरबस असेंबली उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने कहा, ‘यह आपकी पहली भारत यात्रा है। पिछले साल नई दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन में हम सभी ने आपको मिस किया था। मुझे बहुत खुशी है कि मुझे दीपावली के त्योहार पर भारत में आपका स्वागत करने का अवसर मिल रहा है और मैं आपका स्वागत उसी वडोदरा में कर रहा हूं जिसने मुझे पहली बार सांसद बनाया और बाद में मैं प्रधानमंत्री बना। गुजरात को त्योहारों और उत्सवों की भूमि माना जाता है।’
स्पेन के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी को दी बधाई
स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज ने कहा, “मैं आपको प्रधानमंत्री के रूप में हाल ही में दोबारा चुने जाने पर बधाई देता हूं। मेरे लिए और स्पेनिश प्रतिनिधिमंडल के लिए भारत आना सम्मान की बात है। मुझे यकीन है कि यह यात्रा हमारे द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करेगी और दुनिया में भारत और स्पेन दोनों के महत्व और प्रभाव को सम्मानित करेगी, एक आवाज और प्रभाव जो हमारे देशों के साथ मिलकर काम करने पर कई गुना बढ़ जाता है। मेरे प्यारे दोस्त, इसमें कोई संदेह नहीं है कि हमारा सहयोग कई अन्य क्षेत्रों में भी बढ़ता रहेगा।’