PM Modi Prayagraj Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 13 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज पहुंचे। वह निषादराज क्रूज में सवार होकर संगम के तट पर पहुंचे। उन्होंने साधु-संतों से मुलाकात की। पीएम मोदी के साथ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी रहे। पीएम ने संगम नोज पर पूजा और अर्चना की। गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों के संगम स्थल के रूप में इस पवित्र शहर का बहुत ही महत्व है।
संगम तट पर 12 साल के बाद लगने जा रहे महाकुंभ को खास बनाने की तैयारी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से इस आयोजन को लेकर तैयारियों का जायजा लिया गया। अगले महीने 13 जनवरी से महाकुंभ का आयोजन होना है। इससे एक महीने पहले पीएम मोदी ने संगम नगरी पहुंच कर तैयारियों का जायजा लिया है। इस दौरान पीएम मोदी ने अधिकारियों को भी निर्देश दिए हैं। महाकुंभ में आने वाले साधु-संतो और लोगों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए भी खास निर्देश दिए।
पीएम मोदी कई प्रोजेक्ट्स की करेंगे शुरुआत
PM मोदी ने पेयजल और बिजली से संबंधित कई प्रोजेक्ट्स का भी उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने अपनी प्रयागराज यात्रा में भारद्वाज आश्रम गलियारा, श्रृंगवेरपुर धाम गलियारा, अक्षयवट गलियारा और हनुमान मंदिर गलियारा का भी उद्घाटन किया। इन परियोजनाओं से श्रद्धालुओं की इन जगहों पर पहुंच आसान होगी और आध्यात्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। प्रधानमंत्री ने कुम्भ ‘सहायक’ चैटबॉट का भी शुभारंभ किया।
प्रयागराज की धरती इतिहास रचने जा रही- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि महाकुंभ को सफल बनाने के लिए दिन-रात काम कर रहे श्रमिकों और सफाई कर्मचारियों को मैं बधाई देता हूं। प्रयागराज की इस धरती पर एक नया इतिहास रचा जा रहा है। अगले साल महाकुंभ का आयोजन देश की सांस्कृतिक, आध्यात्मिक पहचान को नई ऊंचाई पर स्थापित करेगा। मैं ये बात बड़े विश्वास के साथ कहता हूं, बड़ी श्रद्धा के साथ कहता हूं। अगर मुझे एक वाक्य में इस महाकुंभ का वर्णन करना हो तो मैं कहूंगा कि ये एकता का ऐसा महायज्ञ होगा जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में होगी। मैं आप सभी को इस आयोजन की भव्य और दिव्य सफलता की शुभकामनाएं देता हूं।