लोकसभा में आज भी ललित मोदी प्रकरण और व्यापमं घोटाले पर कांग्रेस और वामदलों के सदस्यों ने पोस्टर, तख्तियां लिये अध्यक्ष के आसन के समीप आकर नारेबाजी की। लेकिन विपक्षी सदस्यों के हंगामे के बावजूद अध्यक्ष ने प्रश्नकाल की कार्यवाही चलायी।

आज सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होने पर अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कांग्रेंस, वाम दल एवं कुछ अन्य सदस्यों के कार्यस्थगन के नोटिस को अस्वीकार कर दिया और अन्य अवसर पर उठाने को कहा।

तो वहीं दूसरी ओर विपक्ष को एकजुट कर सरकार को घेरने के प्रयासों में जुटी कांग्रेस की रणनीति को फेल करने के लिए पीएम मोदी ने बड़ा दांव चलते हुए सपा मुखिया मुलायाम सिंह यादव की जमकर तारीफ की।

पीएम मोदी ने सदन की कार्यवाही से पहले बीजेपी संसदीय दल की बैठक में सपा सुप्रीमो की तारीफ करते हुए कहा कि संसद के काम को सुचारू ढंग से चलाने के लिए उनके प्रयासों की मैं सराहना करता हूं। वहीं, कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा कि कुछ लोग देश के विकास को बाधित करना चाहते हैं।

बैठक के बाद बीजेपी नेता राजीव प्रताप रूड़ी ने बताया, ‘पीएम ने मुलायम सिंह यादव और सभी राजनीतिक दलों के प्रति आभार प्रकट किया है, जिन्होंने यह महसूस किया कि देश की गति बढ़े, देश का विकास हो। पीएम ने ऐसे सभी लोगों का अभिनंदन किया है।’ इस बीच संसद के दोनों सदनों में विपक्ष का जोरदार हंगामा जारी है।

इस पर कांग्रेस, वामदलों के सदस्य आसन के समीप आकर व्यापमं, ललित मोदी प्रकरण का विषय और जदयू, सपा, राजद सदस्य जाति आधारित गणना के आंकड़े प्रकाशित करने की मांग करने लगे।

कांग्रेस एवं वामदलों के सदस्य प्रधानमंत्री से जवाब देने और भाजपा के कुछ शीर्ष नेताओं के इस्तीफे की मांग करने लगे। कांग्रेस सदस्य ‘ बड़े मोदी मेहरबान, तब छोटे मोदी पहलवान’, ‘प्रधानमंत्री चुप्पी तोडो’ के नारे लगा रहे थे।

कांग्रेस सदस्यों के पोस्टर में शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए व्यापमं में कथित 48 मौतों का जिक्र किया गया था। अध्यक्ष ने सदस्यों से अपने स्थान पर लौटने और प्रश्नकाल चलने देने का आग्रह किया लेकिन विपक्षी सदस्यों का शोर शराबा जारी रहा।

गौरतलब है कि कांग्रेस के सांसद सुबह ही बांहों में काली पट्टी बांधकर सदन में पहुंचे और सदन में सरकार के खिलाफ ‘जीएसटी तो बहाना है, सुषमा को बचाना है’ के भी नारे लगाए।

टेलीकॉम मंत्री रविशंकर प्रसाद मंत्री ने कांग्रेस के रवैये की आलोचना की। उन्होंने कहा कि आज भी सोनिया और राहुल जी से अपील है कि सदन को चलाने दें, सिर्फ अहंकार के कारण सदन को न रोकें।

प्रसाद ने कहा कि देश के विकास के लिए जीएसटी जरूरी है। सरकार का प्रयास है कि सदन के बाकी बचे तीन दिन में वह से कम जीएसटी बिल पारित करा ले। इसके लिए बीजेपी ने दोनों सदनों में अपने सांसदों को मौजूद रहने के लिए व्हिप जारी कर दिया है।

इस बीच पीएम मोदी ने मुलायम सिंह की तारीफ कर कांग्रेस को अलग-थलग कर सदन में अपनी पकड़ मजबूत करने का प्रयास किया है। हालांकि अब तक पीएम के सपा सुप्रीमो के प्रति मुलायम रवैये को लेकर मुलायम की ओर से किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं आई है।