नए साल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में रहने वाले झुग्गीवालों को गिफ्ट देंगे। पीएम मोदी दिल्ली की झुग्गियों में रहने वाले लोगों को नए घर की सौगात देंगे। 3 जनवरी को अशोक विहार में झुग्गियों में रहने वाले लोगों को पीएम मोदी फ्लैट की चाबियां देंगे। केंद्र सरकार ‘जहां झुग्गी-वहीं मकान’ स्कीम के तहत यह फ्लैट देगी। फ्लैट का नाम स्वाभिमान फ्लैट रखा गया है और 1645 नए फ्लैट बनाए गए हैं।

दिल्ली चुनाव से पहले बड़ा फैसला

फ्लैट का निर्माण डीडीए ने किया है। एक दिन पहले ही DDA ने गरीबों के लिए आवास योजना की घोषणा की थी। बता दें कि जनवरी के आखिरी या फिर फरवरी के पहले हफ्ते में दिल्ली में विधानसभा चुनाव भी होने वाले हैं। ऐसे में यह कदम काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

LG ने ली DDA की बैठक

दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना की अध्यक्षता में सोमवार को DDA की बैठक हुई। इसमें दिल्ली के निवासियों और सबसे गरीब लोगों की आवास की जरूरत को पूरा करने की दिशा में कई दिशा निर्देश दिए गए। इसके अलावा प्राधिकरण ने तीन आवास योजना को लॉन्च करने की भी मंजूरी दे दी है। ऐसे में नरेला, सीरसपुर और लोकनायकपुरम में निर्माण श्रमिकों और अन्य वंचित वर्गों के लिए 25% की छूट दी जाएगी। यह वंचित वर्ग ऑटो रिक्शा ड्राइवर, महिलाएं, कैब ड्राइवर, एससी एसटी वर्ग, दिव्यांग और पूर्व सैनिक होंगे।

देश छोड़कर भागीं शेख हसीना, अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप की जीत, बीते साल दुनियाभर में हुईं यह बड़ी घटनाएं

इस बीच DDA ने विशेष हाउसिंग स्कीम 2025 को भी मंजूरी दे दी है। यह स्कीम वसंतकुंज, द्वारका और रोहिणी जैसी जगहों पर संचालित होगी। इसके तहत 110 फ्लैट्स दिए जाएंगे। इस स्कीम में भी निर्माण श्रमिकों के लिए विशेष तौर पर 25 फ़ीसदी छूट की योजना दी गई है। यह योजना मजदूरों के लिए फायदेमंद होती है, जो दिल्ली भवन और अन्य निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड के साथ रजिस्टर्ड हैं। नरेला में लगभग 700 फ्लैट्स ईडब्ल्यूएस योजना के तहत प्रदान किए जाते हैं।

दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच जमकर रणनीतिक जंग चल रही है। आम आदमी पार्टी एक के बाद एक कई स्कीम ऐलान करते हुए जा रही है। तो वहीं बीजेपी इन सबको जमीनी हकीकत से दूर बता रही है। पढ़ें साल 2024 में कितने देशों की यात्रा पर गए पीएम नरेंद्र मोदी?