PM Narendra Modi Nation Address Tonight: भारत पाकिस्तान तनाव और सीजफायर के बाद आज रात 8 बजे पीएम नरेंद्र मोदी राष्ट्र को संबोधित करने वाले हैं। पीएम मोदी इस दौरान ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर प्रतिक्रिया देने के साथ ही आतंकवाद को लेकर पूरे विश्व को भी एक बड़ा संदेश दे सकते हैं। बता दें कि पीएम मोदी के संबोधन की खबर भारतीय सेना के डीजीएमओ की प्रेस कॉन्फ्रेंस के खत्म होने के तुरंत बाद आई है।

पीएम मोदी का संबोधन आज ऐसे समय में होने वाला है, जब भारतीय सेना की तीनों टुकड़ियों यानी आर्मी नेवी और एयरफोर्स ने जाइंट रूप से ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में आतंकी संगठनों के 9 ठिकानों को नेस्तानाबूद किया है। पीएम मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन इसलिए भी अहम हो जाता है क्योंकि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ही 7 मई से 10 मई तक… रात में पाकिस्तान की सेना ने भारत के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की असफल कोशिश की, जिसके मुंहतोड़ जवाब में पाकिस्तान को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा था।

आज की बड़ी खबरें…

पीएम मोदी ने कही थी मिट्टी में मिलाने की बात

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी ने बिहार की रैली में यह ऐलान किया था कि आतंकवादियों को मिट्टी में मिला दिया जाएगा। वहीं भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान और PoK में कुल 9 आतंकी ठिकानों को सटीकता के नेस्तानाबूद कर दिया था, जिसको लेकर अनुमान है कि उसमें करीब 100 के करीब आतंकी मारे गए हैं।

‘युद्धविराम की घोषणा पीएम मोदी को करनी चाहिए थी’, कांग्रेस बोली- इस चर्चा में तीसरे के शामिल होने का मतलब नहीं

‘मोहाली में नहीं चलेंगी तंबाकू, बीड़ी, पान या हलाल की दुकानें’, जत्थेदार बोले- यह शहीदों की पवित्र भूमि

चार दिन तक रहा था भारत-पाक सैन्य तनाव

बता दें कि चार दिन की मेहनत के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर का ऐलान हुआ था। इसके बाद से सीमा पर तनाव कम हुआ है। भारत की आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई के बाद बने हालात ऐसे थे। जिसमें दो देशों के बीच संघर्ष शुरू हो गया था लेकिन इस संघर्ष पर विराम लग गया।

भय बिनु होइ न प्रीति… ऑपरेशन सिंदूर का संदेश बताते हुए बोले एयर मार्शल- समझदार के लिए इशारा ही काफी है

पीएम मोदी ने की थी कई बैठकें

गौरतलब है कि पीएम मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी ने लगातार अनेक डिफेंस से जुड़ी मीटिंग्स की थी। वहीं 7-11 मई तक उन्होंने एक दिन में कई बार पीएम आवास पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से लेकर सीडीएस अनिल चौहान तीनों सेनाओं के प्रमुखों और एनएसए अजित डोभाल के साथ बैठकें की थीं।