प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां शनिवार को अपना 100वां जन्मदिन मना रही हैं। इस दिन पीएम मोदी ने अपनी मां और अपने बचपन को याद करते हुए एक ब्लॉग लिखा है। इसी ब्लॉग में पीएम ने अपने बचपन के एक मुस्लिम दोस्त अब्बास का जिक्र किया है।

कौन हैं अब्बास- अब्बास पीएम मोदी के पिता के दोस्त के बेटे हैं। उनके पिता जब गुजर गए तो अब्बास मोदी के साथ ही पले बढ़े। अब्बास, मोदी के घर पर ही रहे और वहीं उनका बचपन गुजरा। अपने ब्लॉग में अब्बास को याद करते हुए पीएम बताते हैं कि उनकी मां ईद पर अब्बास के लिए तरह-तरह के पकवान बनाया करती थीं। उन्होंने लिखा- “मां को दूसरों की खुशियों में खुशी मिलती थी। हमारा घर भले ही छोटा रहा हो, लेकिन वह बहुत बड़े दिल की थी। मेरे पिता के एक करीबी दोस्त पास के एक गांव में रहते थे। उनकी असमय मृत्यु के बाद, मेरे पिता अपने दोस्त के बेटे अब्बास को अपने घर ले आए। वह हमारे साथ रहे और अपनी पढ़ाई पूरी की।”

ईद का जिक्र- पीएम ने आगे लिखा कि उनकी मां अब्बास के प्रति उतना ही स्नेह रखती थीं, जितना उन्हें अपने बच्चों के साथ था। पीएम ने लिखा- “हर साल ईद पर, वह उसके पसंदीदा व्यंजन बनाती थीं। त्योहारों पर, हमारे घर में पड़ोस के बच्चों का आना और मां की विशेष तैयारी का आनंद लेना आम बात थी”।

पीएम मोदी ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि उनकी मां का साधुओं पर भी विशेष स्नेह था। जब भी कोई साधु उनके घर के आसपास आते तो उनकी मां उन्हें स्नेह पूर्वक बुलातीं और उन्हें खाना खिलातीं थीं।

बता दें कि आज अपनी मां हीराबेन के जन्मदिन के अवसर पर पीएम मोदी अहमदाबाद पहुंचे। जहां उन्होंने मां हीराबेन से मुलाकात की और उनसे आशीर्वाद लिया। पीएम की मां आज से 100वें साल में प्रवेश कर रही हैं। मां हीराबेन के साथ मिलकर पीएम मोदी ने पूजा की और उनके पैर भी धोए।