अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नारी शक्ति पुरस्कार 2020 और 2021 संस्करणों के विजेताओं के साथ संवाद किया। बता दें कि यह पुरस्कार कोरोना महामारी के चलते हुई देरी के कारण एक साथ सम्मानित किए गए थे। इस दौरान केरल की राधिका मेनन की बात कर पीएम मोदी ने ठहाके भी लगाये।
बता दें कि पीएम मोदी ने पुरस्कार पाने वाली महिलाओं से लोक कल्याण मार्ग स्थित अपने आधिकारिक आवास पर मुलाकात की। इस दौरान केरल की मर्चेंट नेवी कैप्टन राधिका मेनन ने एक ऐसी कहानी सुनाई, जिसे सुनकर पीएम मोदी की भी हंसी छूट गई। राधिका मेनन ने कहा कि अपने काम को लेकर दुनिया भर में जाने का मौका मिला।
उन्होंने कहा कि जब मैं पाकिस्तान और चीन जैसे देशों की जल सीमा में जाती। जिनके भारत के साथ रिश्ते दोस्ताना नहीं हैं। वहीं भी मुझे सुनने को मिलता है कि आपके देश में एक मजबूत नेता है। इस पर पीएम मोदी ठहाके लगाकर हंस पड़े।
मेनन ने कहा कि मोदी सरकार में कई सकारात्मक बदलाव आए हैं। नौवहन क्षेत्र में भी काफी संभावनाओं का विकास देखने को मिला है। हमें आप पर गर्व है। बता दें कि राधिका मेनन ‘नारी शक्ति पुरस्कार’ से सम्मानित और भारत की पहली मर्चेंट नेवी महिला कप्तान हैं।
गौरलतब है कि व्यक्तियों और संस्थानों द्वारा किए गए असाधारण योगदान के लिए नारी शक्ति पुरस्कार महिलाओं और बाल विकास मंत्रालय की एक पहल है। इसमें महिलाओं को समाज में प्रभावी सकारात्मक बदलाव के उत्प्रेरक के रूप में पुरस्कृत किया जाता है।
इसमें कुल 28 पुरस्कार शामिल हैं। जिसमें साल 2020 और 2021 के लिए 14-14 पुरस्कार शामिल है। इस सूची में 29 व्यक्तियों को महिलाओं, विशेष रूप से कमजोर और हाशिए की महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में अहम सेवाएं देने को लेकर पुरस्कार दिये जाएंगे।
2020 के नारी शक्ति पुरस्कार के विजेता उद्यमिता, कृषि, नवाचार, सामाजिक कार्य, कला और शिल्प, एसटीईएमएम, और वन्यजीव संरक्षण आदि जैसे विविध क्षेत्रों से हैं। वहीं साल 2021 के नारी शक्ति पुरस्कार के विजेताओं को भाषा विज्ञान, कला और शिल्प, उद्यमिता, कृषि, सामाजिक कार्य, मर्चेंट नेवी, एसटीईएमएम, शिक्षा और साहित्य, विकलांगता अधिकार आदि के क्षेत्र में दिए जाएंगे।