प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (30 मई) को कानपुर दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने पहलगाम हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिवारवालों से मुलाकात की। पीएम मोदी से मुलाकात के बाद शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशन्या द्विवेदी ने कहा कि पीएम मोदी ने हमें भरोसा दिलाया कि पूरा देश और सरकार हमारे साथ है। वहीं शुभम के पिता संजय द्विवेदी ने कहा कि पीएम मोदी भावुक हो गए थे।

पीएम मोदी भी भावुक हो गए- संजय द्विवेदी

संजय द्विवेदी ने समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा, “हमारे परिवार ने आभार व्यक्त किया क्योंकि पहलगाम आतंकवादी हमले के जवाब में आतंकवाद के खिलाफ एक अभियान शुरू किया गया। पाकिस्तान में आतंकवादी स्थलों को नष्ट कर दिया गया। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पूरा समाज प्रधानमंत्री के साथ है। पीएम मोदी ने हमें बताया कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी। सभी भावुक हो गए और पीएम मोदी भी भावुक हो गए। पीएम मोदी को इस घटना को लेकर बहुत दुख है और वह संकल्प ले चुके हैं कि आतंकवाद का सफाया करेंगे।”

ऐशन्या और पीएम मोदी के बीच क्या बातचीत हुई?

ऐशन्या द्विवेदी ने कहा, “पीएम मोदी ने कहा कि पूरा देश और सरकार हमारे साथ खड़ी है। उन्होंने अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। पीएम मोदी बहुत दुखी थे। पीएम मोदी ने मुझसे पहलगाम आतंकी हमले के बारे में पूछा। पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई खत्म नहीं हुई है। पीएम मोदी ने हमें एक और बैठक का आश्वासन दिया।”

कनपुरिया अंदाज में पाकिस्तान को चेतावनी, मेक इन इंडिया का जिक्र… PM मोदी की बड़ी बातें

शुभम की पत्नी ऐशन्या ने कहा कि पीएम मोदी ने मुझसे निजी तौर पर भी बातचीत की और और उन्हें सब कुछ पता था। ऐशन्या ने कहा, “पीएम मोदी को पहले से ही सब कुछ पता था। मेरे एक दो निजी विचार थे, जिसको पीएम मोदी ने ध्यान से सुना। मैंने उनको बताया कि आतंकी शायद हिंदू-मुसलमान के बीच भेदभाव पैदा करना चाहते थे। पीएम मोदी ने ध्यान से सुना। पीएम मोदी ने कहा कि वो दुबारा मिलेंगे।”

पहलगाम में 22 अप्रैल को हुआ था हमला

22 अप्रैल को आतंकियों ने पहलगाम में आतंकी हमले को अंजाम दिया था। इसमें 26 पर्यटक मारे गए थे। इस दौरान आतंकवादियों ने धर्म पूछ कर पर्यटकों को गोली मारी थी। इसके बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर किया और पाकिस्तान में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया।