एक बुजुर्ग 17 दिनों तक लगातर साइकिल चलाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे। 17 दिन की ‘कठोर तपस्या’ के बाद बुधवार (3 जुलाई 2019) को बुजुर्ग की मुलाकात पीएम से हुई।

इस शख्स का नाम खेमचंद चंद्ररानी है। इन्होंने गुजरात के अमरेली से दिल्ली तक का सफर साइकिल पर तय किया। इस यात्रा का मकसद पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को जीत की बधाई देकर खुद के किए वादे को पूरा करना था।

दरअसल खेमचंद ने फैसला किया था कि अगर बीजेपी लोकसभा चुनाव में 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी तो वह गुजरात से राजधानी दिल्ली का सफर साइकिल से तय करेंगे। खेमचंद से मुलाकात की जानकारी खुद पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी। उन्होंने ट्वीट किया ‘गुजरात के अमरेली से आए खिमचंदभाई से मुलाकात की। खिमचंदभाई ने फैसला किया कि अगर बीजेपी 300 से ज्यादा सीटें जीतती है, तो वह अमरेली से दिल्ली तक साइकिल से आएंगे। उन्होंने अपनी बात रखी। मैं उनकी विनम्रता और जुनून से बहुत प्रभावित हूं।’

पीएम ने इस ट्वीट के साथ चार तस्वीरें भी शेयर की हैं। इनमें से तीन तस्वीर खेमचंद के साइकिल पर सफर के दौरान की हैं जबिक एक तस्वीर पीएम मोदी और खेमचंद के मुलाकात की है। खेमचंद की तस्वीरों में वह एक साइकिल के साथ नजर आ रहे हैं। उनके माथे पर तिलक लगा हुआ है। साइकिल पर मोदी और शाह के पोस्टर लगे हुए हैं। साथ ही अलग-अलग नारे भी छपे हुए हैं।

मोदी से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा ‘मैंने कमस खाई थी कि अगर बीजेपी 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी तो मैं साइकिल से यात्रा कर दिल्ली पहुंचकर पीएम को बधाई दूंगा। गुजरात से दिल्ली तक की यात्रा पूरी करने में मुझे 17 दिन लगे। मैंने पीएम से बात की उन्होंने मुझसे कहा कि मुझमें बहुत साहस है। मैं कल अमित शाह से मिलूंगा।’

बता दें कि बीजेपी ने चुनाव में 303 सीटों पर जीत हासिल की है। बीजेपी की यह जीत 2014 के आम चुनाव में मिली जीत से भी बड़ी है। मोदी लहर ने एकबार फिर 2014 की तरह ही 2019 में भी मतदाताओं के बीच अपनी छाप छोड़ी।