एक्टर-फिल्ममेकर राज कपूर की 100वीं जयंती पर हाल ही में कपूर फैमिली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। फैमिली ने दिवंगत राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी सेलिब्रेशन के लिए उन्हें इनवाइट किया। जिसके बाद मंगलवार को राज्यसभा में सीपीआई(एम) के सदस्य जॉन ब्रिटास ने पीएम मोदी की राज कपूर के परिवार के सदस्यों के साथ हाल ही में हुई मुलाकात का जिक्र किया और सदन में मौजूद न होने के लिए प्रधानमंत्री पर निशाना साधा।

संविधान के 75 साल पूरे होने पर चर्चा के दौरान बोलते हुए ब्रिटास ने कहा, “हम इस शानदार यात्रा पर चर्चा कर रहे हैं। मुझे उम्मीद थी कि प्रधानमंत्री आएंगे और इसे सुनेंगे। उन्होंने कपूर परिवार को जितना समय दिया अगर उसका आधा समय भी इस संसद को दिया होता तो हमें बहुत खुशी होती।”

पीएम मोदी की कपूर परिवार से मुलाक़ात पर क्या बोलीं कंगना रनौत?

वहीं, दूसरी ओर न्यूज चैनल आज तक के एक इवेंट में कंगना रनौत से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने अपनी बात रखी। कंगना ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमारी फिल्म इंडस्ट्री को वाकई मार्गदर्शन की बहुत जरूरत है। यह एक सॉफ्ट पावर है और मुझे लगता है कि इसका बहुत कम इस्तेमाल किया गया है।’

जब अंबेडकर और नेहरू की अनुच्छेद 370 पर हो गई थी बहस, अमित शाह ने बताया पूरा किस्सा

कंगना ने आगे कहा, “आज चाहे वह पीएम मोदी हों या हमारे दूसरे गाइड सूचना प्रसारण मंत्रालय या कोई और प्रोग्राम, मैं भी इंडस्ट्री का पिछले 20 साल से हिस्सा रही हूं। मुझे लगता है कि इंडस्ट्री अनाथ है और उनके पास कोई गाइडेंस नहीं है इसलिए चाहे जिहादी एजेंडा है या फिर फिलिस्तीनी एजेंडा। हर कोई उसे ही कैप्चर कर सकता है क्योंकि उनके पास कोई मार्गदर्शन नहीं है। वो नहीं जानते कि जाना कहां है।”

PM मोदी के साथ कपूर फैमिली की तस्वीर पर नेहा राठौर का तंज

इससे पहले राज कपूर की 100वीं जयंती पर ‘कपूर फैमिली’ की पीएम मोदी’ से दिल्ली में मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद भोजपुरी की चर्चित लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने भी तंज कसा था। लोक गायिका नेहा ने सोशल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तस्वीर साझा करते हुए लिखा था, ‘मणिपुर के पीड़ितों से मिलने का शुक्रिया सर! देश पर आपका ये एहसान युगों-युगों तक याद किया जाएगा।’